Taylor Swift को मंगेतर ट्रैविस केल्सी ने पहनाई करोड़ों की डायमंड रिंग, बेहद खास है अंगूठी में छिपा 'अक्षर'

Taylor Swift-Travis Kelce Engagement: अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट ने सगाई कर ली है. इस बीच उनकी करोड़ों की डायमंड रिंग की चर्चा हो रही है.

Taylor Swift-Travis Kelce Engagement: अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट ने सगाई कर ली है. इस बीच उनकी करोड़ों की डायमंड रिंग की चर्चा हो रही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Taylor Swift

Taylor Swift Photograph: (Instagram)

Taylor Swift-Travis Kelce Engagement: अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट अपने गानों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. भारत में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सिंगर ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें टेलर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसके बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस बीच जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है, वो है टेलर की करोड़ों की डायमंड रिंग, जिसमें बेहद खास चीज छिपी हुई है. 

Advertisment

करोड़ों की है टेलर स्विफ्ट की अंगूठी

टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने नेशनल फुटबाल लीग के प्लेयर ट्रैविस केल्सी (Travis Kelce) से सगाई की है. सिंगर ने जो अपनी तस्वीरें शेयर की है, उसमें वो ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैप ड्रेस में नजर आई. टेलर फोटोज में अपने मंगेतर  ट्रैविस केल्सी को हग करते और मुस्कुराते नजर आई. दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही हैं. एक तस्वीर टेलर सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखीं, जो बेहद ही खूबसूरत है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी डायमंड रिंग की कीमत करीब 4 करोड़ 38 लाख 48 हजार है. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. 

अंगूठी में छिपा है ये 'अक्षर'?

Taylor Swift (1)
Taylor Swift Photograph: (Social Media X)

टेलर स्विफ्ट की सगाई के बाद हर और बस उनकी डायमंड रिंग की चर्चा हो रही है. एस्टेट डायमंड ज्वेलरी के बेंजामिन खोर्डिपुर के मुताबिक, "टेलर स्विफ्ट की रिंग में एंटीक कुशन-कट हीरा लगाया गया है, जो लगभग 8 कैरेट का है. इस अंगूठी में 18 कैरेट गोल्ड है और बीच में हीरे में सुईनुमा नुकीले कांटे जड़े हुई है. इस कस्टम रिंग को आर्टिफेक्स फाइन ज्वेलरी के किंड्रेड ल्यूबेक ने डिजाइन किया है. अंगूठी को गौर से देखने पर उसके अंदर कुछ डिजाइन बना नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ये T-S है, जो की टेलर स्विफ्ट के नाम का लोगो है. 

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड को किराए में दिया अपना करोड़ों का अपार्टमेंट, महज इतने रुपये वसूल रहे एक्टर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Taylor Swift मनोरंजन न्यूज़ Taylor Swift Engagement travis kelce
Advertisment