Taylor Swift बनी सबसे अमीर महिला म्यूजिशियन, जानिए नेट वर्थ

Taylor Swift Eras Tour: अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट का एरास टूर वैंकूवर में तीन अंतिम शो के साथ खत्म हो गया है. करीब 2 साल तक अपने इन एरास टूर के दौरान टेलर कई बार इमोशमल हुई हैं.

Taylor Swift Eras Tour: अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट का एरास टूर वैंकूवर में तीन अंतिम शो के साथ खत्म हो गया है. करीब 2 साल तक अपने इन एरास टूर के दौरान टेलर कई बार इमोशमल हुई हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Taylor s

Taylor Swift Eras Tour

Taylor Swift Eras Tour: अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट अपने गानों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. भारत में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सिंगर ने पिछले साल मार्च 2023 में अपने एरा टूर की शुरुआत की थी, जिसका 8 दिसंबर 2024 को एंड हो गया है. टेलर ने  6, 7 और 8 दिसंबर को वैंकूवर एरास टूर  (Taylor Swift Final Concert Vancouver) में तीन अंतिम शो के साथ इसकी समाप्ती की है.  करीब 2 साल तक अपने इन  एरास टूर के दौरान टेलर कई बार इमोशमल हुई हैं, जिसकी वीडियो भी सामने आई है.

Advertisment

स्टेज पर इमोशनल हुईं टेलर

टेलर स्विफ्ट का एराज टूर 6, 7 और 8 दिसंबर को कनाडा के वैंकूवर में तीन अंतिम शो के साथ खत्म हो गया है.  अपने एरास टूर के दौरान टेलर स्विफ्ट काफी इमोशनल (Taylor Swift Emotional Video) हुई.  टेलर का टोरंटो शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान सिंगर  'शैंपेन प्रॉब्लम्स' परफॉर्म करने के बाद काफी इमोशनल हो गई और लोगों ने खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन दिया और खूब तालियां बजाई. वीडियो में टेलर को कहते सुना जा सकते हैं कि- 'टोरंटो, हम इस टूर के फाइनल स्टेज में हैं, इसलिए आप ऐसा कर रहे हैं. आपको नहीं पता है, ये मेरे लिए कितना मायने रखता है.' इसके बाद टेलर अपने आंसू पोंछने लग गईं.

सबसे अमीर महिला संगीतकार बनीं टेलर

बता दें, टेलर स्विफ्ट के गानों का हर कोई दीवाना है. सिंगर 14 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं. वहीं उन्होंने एमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. इसी के साथ अब टेलर स्विफ्ट अब दुनिया की सबसे अमीर महिला संगीतकार बन चुकी हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुकाबिक, उनकी कुल नेट वर्थ (Taylor Swift Net Worth) करीब 1.6 बिलियन डॉलर बताई जा रही है. सिंगर ने पॉप स्टार रिहाना को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, जिनकी नेट वर्थ 1.6 बिलियन डॉलर है.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने अपने बेटों को छोड़ इस एक्टर से की खुद की तुलना, नाम जानकर लगेगा झटका

Entertainment News Entertainment News in Hindi Hollywood News Hollywood News in Hindi Taylor Swift taylor swift songs taylor swift new album taylor swift tour taylor swift eras tour taylor swift hit songs taylor swift black space Taylor Swift Post Taylor Swift Instagram मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment