इस उम्र में अकेले फार्म हाउस में जीवन बिता रहे धर्मेंद्र, देखिए कितने एकड़ में है फैला

Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र शहर की भागदौड़ से दूर अपना ज्यादातर समय फार्महाउस पर बिताते हैं. चलिए देखते हैं उनके फार्महाउस की इनसाइड तस्वीरें.

Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र शहर की भागदौड़ से दूर अपना ज्यादातर समय फार्महाउस पर बिताते हैं. चलिए देखते हैं उनके फार्महाउस की इनसाइड तस्वीरें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Dharmendra Farmhouse

Dharmendra Birthday

Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 89वां जन्मदिन बनाएंगे. एक्टर इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2024 में  ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ और 2023 में ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. दोनों फिल्मों में एक्टर ने  बुजुर्ग दादाजी का रोल निभाया था. एक्टर अपना ज्यादातर समय शहर की भागदौड़ से दूर अपने फार्महाउस पर बिताते हैं. चलिए देखते हैं उनके फार्महाउस की इनसाइड तस्वीरें. 

कितने एकड़ में फैला में धर्मेंद्र का फार्महाउस

Advertisment

धर्मेंद्र अपना ज्यादातर समय लोनावला स्थित फार्महाउस पर स्पेंड करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि , करोड़ों की कीमत वाला धर्मेंद्र का ये फार्म हाउस 100 एकड़ में फैला हुआ है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक दिखाते रहते हैं. धर्मेंद्र अपने वीडियोज में पहाड़ों के बीच सनसेट का सुंदर नजारा दिखाते हैं. 

इसके अलावा वो अपने फार्महाउस में स्विमिंग पूल में एंजॉय करते हैं. वहीं उनके इस आलिशान फार्म हाउस का लॉन भी बहुत बड़ा है, जहां अक्सर जानवर भी घूमते हैं. 

dharm

फार्महाउस में खेती करते हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं. उन्हें अक्सर सब्जियां लगाते हुए देखा जाता है और खेतों पर भी लोगों के साथ काम करते दिखते हैं.

एक्टर के फार्महाउस पर जानवरों के लिए प्राइवेट लेक से लेकर खेत, पेड़- पौधे, स्वीमिंग पूल सब कुछ मौजूद है. प्रकृति की गोद में बसे धर्मेंद्र के इस फार्महाउस  में वो सबकुछ है, जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता होगा. यहां सलमान खान से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स अपना वक्त बिताने आ चुके हैं.

dharmen

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल टीवी की ये हसीनाएं बनीं दुल्हन, देखें किसके लहंगे ने जीता लोगों का दिल

ये भी पढ़ें-अमिताभ संग शाम गुजारने के लिए रेखा ने दांव पर लगाया था करियर, डायरेक्टर संग की ऐसी हरकत, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Dharmendra dharmendra debut Actor Dharmendra Dharmendra birthday Dharmendra birthday special Dharmendra actor मनोरंजन न्यूज़ dharmendra farm house
Advertisment