'ब्रा पहनना भूल गई', आगे-पीछे से पूरी खुली ड्रेस पहने तारा सुतारिया ने दिखाया ग्लैमर, देखकर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

Tara Sutaria: तारा सुतारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हसीना को आगे-पीछे से पूरी खुली ड्रेस पहने देखा गया. हालांकि कुछ यूजर्स हसीना के इस लुक का मजाक बना रहे हैं.

Tara Sutaria: तारा सुतारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हसीना को आगे-पीछे से पूरी खुली ड्रेस पहने देखा गया. हालांकि कुछ यूजर्स हसीना के इस लुक का मजाक बना रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tara sutaria (1)

Tara Sutaria

Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया पिछले कुछ दिनों से अपने टॉपलेस फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हसीना ने लंबे समय के बाद अपना लुक चेंज किया है और वो काफी ज्यादा स्पॉट भी की जा रही हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस का एख वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें आगे-पीछे से पूरी खुली ड्रेस पहने देखा गया. इस लुक में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थीं. हालांकि कुछ यूजर्स को हसीना का ये लुक पसंद नहीं आया और उनका मजाक बनाने लग गए. चलिए जानते हैं, तारा ने कैसी ड्रेसी पहनी और लोग क्या कह रहे हैं.

Advertisment

तारा सुतारिया का हॉट लुक

हाल ही में तारा सुतारिया को मुंबई में स्पॉट किा गया. इस दौरान हसीना व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आईं. हसीना  की ड्रेस पीछे से बैकलेस थी, वहीं सामने से भी उसका नेक काफी ज्यादा डीप था. इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही थी. हसीना के फैंस उनका ये लुक देख दिल हार बैठे. वहीं, कुछ यूजर्स उनका मजाक भी उड़ाने लगे. एक ने कमेंट में लिखा- 'जल्दी में ब्रा पहनना भूल गई', दूसरे यूजर ने भी कहा कि हसीना ने ब्रा नहीं पहना. वहीं, कुछ लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते दिखें, किसी ने उन्हें हॉट कहा तो कोई उनकी ड्रेस की तारीफ करता भी नजर आया.

taraa

टॉपलेस फोटोशूट किया था शेयर

बता दें, कुछ दिनों पहले तारा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीर शेयर की थी. फोटो में तारा टॉपलेस नजर आई थी. तारा ने ट्रांसपेरेंट व्हाइट पर्दे को लेपटा था और  अपने बालों को हाथ से पकड़ा हुआ है. जिसके बाद तारा की ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई और लोग उनके इस पोज पर दिल हार बैठे हैं. एक्ट्रेस ने इस फोटो के बारे में बताया कि उनका ये शूट 90 के दशक से इंस्पायर है, जिसे फेमस फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने क्लिक किया है.तारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'आवारापन 2' में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- विदेशी होकर भी मां दुर्गा और लक्ष्मी की परम भक्त है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, घर में रखी देवियों की मूर्ति

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Tara Sutaria tara sutaria hot look tara sutaria hot Tara Sutaria video मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment