तारा सुतारिया ने फ्लाइंग Kiss देकर वीर पहाड़िया पर लुटाया प्यार, हसीना को एकटक निहारते दिखे एक्टर

Tara Sutaria-Veer Pahariya Video: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पिछले काफी दिनों से डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच रैंप वॉक पर जो हुआ, उसने दोनों के रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है.

Tara Sutaria-Veer Pahariya Video: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पिछले काफी दिनों से डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच रैंप वॉक पर जो हुआ, उसने दोनों के रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tara Sutaria Veer Pahariya

Tara Sutaria-Veer Pahariya Photograph: (Instagram @instantbollywood)

Tara Sutaria-Veer Pahariya Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन  दिनों अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस का नाम पिछले काफी समय से स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) संग जोड़ा जा रहा है. पहले एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम पर माइन लिखना, फिर एयरपोर्ट पर दोनों का हाथों में हाथ डाले स्पॉट होना और अब जो रैंप वॉक पर हुआ, उसे देखकर तो ये कन्फर्म हो गया है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

एक दूसरे पर लुटाया प्यार

Advertisment

सोशल मीडिया पर तारा और वीर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे एक्ट्रेस  रैंप वॉक करती नजर आ रही है. इस दौरान तारा ने क्रीम कलर का स्ट्रैपलेस गाउन कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने ज्वैलरी पहनी है. इस लुक में तारा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं,  रैंप वॉक करते हुए एक्ट्रेस मुस्कुरा रही हैं और फिर उन्होंने ऑडियंस में मौजूद रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का फ्लाइंग किस किया. फिर बदले में वीर भी हसीना को किस करते दिखें. दोनों को इस तरह से एक दूसरे पर प्यार लुटाते देख  उनके डेटिंग की अफवाहों को हवा मिल गई है. 

तारा को निहारते दिखे एक्टर

वहीं, वीडियो में आप देखेंगे की जब तारा वॉक कर रही हैं, तो वीर उन्हें एकटक निहार रहे हैं. एक्टर की आंखों में तारा के प्यारा साफ झलक रहा है. हालांकि अब ये देखना है कि दोनों अब रिलेशन को कब कंफर्म करते हैं. बता दें, कुछ समय पहले तारा, अदार जैन संग अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थी. 

दोनों ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और अदार ने अलेखा आडवाणी से शादी कर ली. वहीं, अब तारा भी अपनी लाइफ में आगे बड़ रही हैं. वहीं, वीर की बात करें तो उन्होंने इस साल अक्षय कुमार संग स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

ये भी पढ़ें- Sarzameen X Review: फिल्म में देशभक्ति, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए लोग, इब्राहिम की एक्टिंग पर उठे सवाल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Tara Sutaria video tara sutaria boyfriend Veer Pahariya Tara Sutaria
Advertisment