तारा सुतारिया को इस सिंगर ने किया Kiss, देखकर चिढ़े बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया? Video वायरल

Tara Sutaria-Veer Pahariya Video: तारा सुतारिया को एक सिंगर ने सरेआम किस किया. ऐसे में एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

Tara Sutaria-Veer Pahariya Video: तारा सुतारिया को एक सिंगर ने सरेआम किस किया. ऐसे में एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Veer Pahariya-Tara

Veer Pahariya-Tara Photograph: (Instant Bollywood)

Tara Sutaria-Veer Pahariya Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ढेर सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस समय एक्ट्रेस तारा सुतारिया का एक सिंगर संग वीडियो काफी सुर्खियों में है. दरअसल, वीडियो में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर वीर पहाड़िया के साथ एक कॉन्सर्ट में नजर आ रही है. लेकिन वीर स्टेज के नीचे हैं और एक्ट्रेस सिंगर के साथ स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं. लेकि जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो ये है कि इस दौरान वो सिंगर एक्ट्रेस को किस करता है. ऐसे में एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने जो रिएक्शन दिया, वो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisment

किस सिंगर ने किया तारा को किस?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) की जिनका बीती रात मुंबई में कॉन्सर्ट रखा गया था. एपी के कॉन्सर्ट की ढेर सारी वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा रही है. जिनमें से एक तारा सुतारिया की भी है. वीडियो में तारा ने सिंगर के शोल्डर्स पर हाथ रखे, दोनों ने एक दूसरे को हग किया और सिंगर ने तारा को किस भी किया. इस दौरान क्राउड चीयर करने लगा. लेकिन कैमरा वीर पर गया तो वो लिप-सिंक करते हुए तारा को घूरते नजर आए. वीर पहाड़िया का वीडियो में सामने आया रिएक्शन सोशल मीडिया पर अब छा गया. लोगों का कहना है कि अपनी गर्लफ्रेंड को किसी और के साथ देख वीर चिढ़ने लगे हैं. 

तारा को ट्रोल कर रहे यूजर्स

एक तरफ जहां वीर का रिएक्शन वायरल हो रहा है, दूसरी तरफ लोग तारा सुतारिया को भी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि अगर यही वीर पहाड़िया करते तो इंटरनेट पर बवाल मच जाता. वहीं, कुछ  लोग सिंगर को भी ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे है कि उन्हें तारा को ऐसे किस नहीं करनी चाहिए थी. तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की डेटिंग की बात करें तो कपल को कई बार साथ में स्पॉट किया गया था, इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी. फिर साल 2025 में गणेश चतुर्थी के मौके पर कपल ने अपान रिश्ता ऑफिशियल कर दिया. तब से ही दोनों को साथ में ही देखा जाता था. 

ये भी पढ़ें- BO Collection: 1000 करोड़ पार हुई 'धुरंधर', कार्तिक की फिल्म ने दूसरी दिन किया कितना कलेक्शन?

AP Dhillon Tara Sutaria Veer Pahariya
Advertisment