BO Collection: 1000 करोड़ पार हुई 'धुरंधर', कार्तिक की फिल्म ने दूसरी दिन किया कितना कलेक्शन?

Dhurandhar-Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस फ्राइडे यानि 26 दिसंबर को 'धुरंधर' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने कितने का कलेक्शन किया.

Dhurandhar-Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस फ्राइडे यानि 26 दिसंबर को 'धुरंधर' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने कितने का कलेक्शन किया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar-Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri

Dhurandhar-Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Photograph: (Jio Studios/Dharma Productions)

Dhurandhar-Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस समय आदित्य धर की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' तहलका मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं और ये सिनेमाघरों से हिलने का नाम नहीं ले रही है, दूसरी ओर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी भी हाल ही में रिलीज हुई है. ऐसे में जानते हैं, दोनों फिल्मों ने इस फ्राइडे यानि 26 दिसंबर को कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

Advertisment

1000 करोड़ के पार धुरंधर

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. यह एक एडल्ट-रेटेड फिल्म है, जिसके दर्शक लिमिट में ही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी ये शानदार सफलता हासिल कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं और अब ये फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. 'धुरंधर' ने रिलीज के 22वें दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई की है और भारत में इसकी कुल कमाई 648.50 करोड़ हो गई है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1003 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Dhurandhar Box Office Collection) कर लिया है.

 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' दूसरे दिन का केल्कशन?

सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार धुरंधर के बीच कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म को कमाई के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. क्रिसमसम के मौके पर फिल्म रिलीज हुई थी और पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरे दिन भी की कमाई मे और ज्यादा गिरावट देखने को मिली और फिल्म महज 3.14 करोड़ रुपये ही कमा (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box OfficeCollection)  पाई. इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 10.89 करोड़ रुपये हो गई है. अब देखना हो कि पहले विकेंड पर कार्तिक की फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होत है या नहीं.

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने धूमधाम से मनाया अपना बर्थडे, धोनी से लेकर करिश्मा कपूर और संगीता बिजलानी तक, इन सितारों का लगा जमावड़ा

dhurandhar Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri dhurandhar box office collection
Advertisment