/newsnation/media/media_files/2025/09/14/tanya-mittal-ex-boyfriend-balraj-singh-arrested-his-ex-girlfriend-makes-serious-allegations-on-him-2025-09-14-14-29-54.jpg)
Tanya Mittal Ex-Boyfriend Balraj Arrested
Tanya Mittal Ex-Boyfriend Balraj Arrested: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों शो में अपने अंदाज से खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं, शो में उनकी एंट्री के तुरंत बाद उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने उन पर 'फेक' (नकली) होने का आरोप लगाया था. इसी बीच अब बलराज एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं और इस बार मामला काफी गंभीर है. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
मुंबई एयरपोर्ट से बलराज सिंह गिरफ्तार
आपको बता दें कि फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, बलराज सिंह को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. पहले गिरफ्तारी की वजह स्पष्ट नहीं थी, लेकिन अब सामने आया है कि उन पर एक विशेष धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले की पुष्टि गोरेगांव वेस्ट पुलिस ने की है.
जोया खान ने लगाए गंभीर आरोप
बलराज सिंह पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जोया खान ने भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जोया ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें बलराज उन्हें आपत्तिजनक बातें कहते हुए सुने जा सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट के जरिए दावा किया कि बलराज ने उन्हें प्राइवेट फोटोज लीक करने की धमकी दी थी. जोया ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई भी की है.
जान से मारने की धमकी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप
बता दें, टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में जोया खान ने बलराज पर शारीरिक और मानसिक शोषण, ब्लैकमेलिंग, और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बलराज ने उनसे शादी और धर्म परिवर्तन की बात की, जो सिर्फ अपने फायदे के लिए थी.
तान्या पर भी लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि बलराज सिंह पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ में गई तान्या मित्तल को अपनी पूर्व प्रेमिका बताते हुए कहा था कि वह 'फेक पर्सनालिटी' हैं. उन्होंने दावा किया था कि तान्या जो इमेज शो में दिखा रही हैं, वह वास्तविकता से बिल्कुल अलग है.
ये भी पढ़ें: Aamir khan ने बताई 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता की वजह, बोले- 'ओवरकॉन्फिडेंस ले डूबा'