/newsnation/media/media_files/2025/12/07/bigg-boss-19-8-2025-12-07-21-20-15.jpg)
Tanya Mittal Evicted: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चूका है. जी हां, आज रात सलमान खान ये घोषणा करेंगे कि दर्शकों के प्यार और भारी वोटों के आधार पर इस सीजन का विजेता कौन बनेगा. लेकिन इससे पहले ही दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं. जी हां, आपको बता दें कि अमल मलिक के बाद तान्या मित्तल घर से बेघर हो गई हैं.
#Exclusive#BiggBoss19 Grand Finale !! #TanyaMittal has been evicted from the house at 4th place.
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 7, 2025
Top 3 :- #PranitMore , #FarrhanaBhatt & #GauravKhannapic.twitter.com/Od94nfF3Om
बताया जा रहा है कि वह चौथे नंबर पर एविक्ट हुईं. इस हिसाब से देखा जाए तो अब 'बिग बॉस 19' को टॉप-3 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. ये हैं- गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट. तान्या मित्तल भले ही बेघर हो गई हैं, पर देखा जाए तो वह वाकई इस सीजन में एक विनर रही हैं. तान्या ने जो चाहा था, वह उन्हें इस शो के जरिए मिल गया. तान्या फेम चाहती थीं. चाहती थीं कि लोग उन्हें जानें. 'बिग बॉस 19' में आने के बाद तान्या के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़े और जर्नी भी चर्चा में रही.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव से फरहाना तक, बीबी हाउस में कौन-कौन सी जगह है टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फेवरेट?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us