Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव से फरहाना तक, बीबी हाउस में कौन-कौन सी जगह है टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फेवरेट?

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना से लेकर फरहाना भट्ट तक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फेवरेट जगह कौन-कौन सी है. चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना से लेकर फरहाना भट्ट तक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फेवरेट जगह कौन-कौन सी है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar/Colors)

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 का फिनाले शुरू हो गया है और जल्द ही इस साल का विनर फैंस को मिल जाएगा. इस बीच टॉप 5 कंटेस्टेंट गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), तान्या मित्तल (Tanya Mittal), फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt), प्रणित मोरे (Pranit More) और अरमान मलिक (Armaan Malik) ने बताया कि बीबी हाउस में उनका फेवरेट स्पॉट कौन सा है, तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

Advertisment

गौरव खन्ना की फेवरेट जगह

गौरव खन्ना ने बताया कि उनकी फेवरेट जगह बाथरूम के पास रखा हुआ रेड काउच है. जहां अक्सर उन्हें बैठे देखा जाता था. गौरव ने अपना ज्यादातर समय उस काउच में बिताया और वहां बैठकर वो गेम के बारे में सोचते थे. ऐसे में गौरव उसका नाम थिंकिंग काउच रखा था. 

तान्या को पसंद था पेड़ का एरिया

तान्या मित्तल ने बताया कि गार्डन एरिया में लगा पेड़, जहां वो अक्सर बैठा करती थी, वो उनका फेवरेट स्पॉट रहा है.

काउच फरहाना का फेवरेट

फरहाना भट्ट को बिग बॉस 19 के घर में लिविंग एरिया के बाहर रखा काउच सबसे ज्यादा पसंद आया है. वो अक्सर वहां बैठा करती थी और वो उनकी फेवरेट जगह रही है. 

अमाल की फेवरेट जगह

अमाल मलिक ने बताया कि उन्हें घर में Danube Properties का बेड एरिया काफी पसंद आया. वो अक्सर अपने दोस्तों संग वहीं बैठा करते थे और गाने बनाते थे. इसे लेकर अमाल ने कहा कि ये Amaal's Dan है.

प्रणित मोरे की फेवरेट जगह

प्रणित की फेवरेट जगह बीबी हाउस में जिम के पास रखा रिक्लाइर सोफा है. वो अक्सर वहां बैठकर अपने दोस्तों के साथ बातें करते थे और खुद अकेले में गेम के बारे में सोचा करते थे. 

ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल हुईं घर से बेघर, चौथे नंबर पर हुआ एलिमिनेशन, अब ये हैं बिग बॉस 19 के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स

gaurav khanna amaal malik Bigg Boss 19 farrhana bhatt Bigg Boss 19 Grand Finale
Advertisment