पिछले साल पिता की कैंसर से हुई मौत, अब खुद इस बीमारी से जूझ रही ये एक्ट्रेस, मां और बेटी की सताई चिंता

Actress Diagnosed with Cancer: पिछले साल इस हसीना के पिता की कैंसर से मौत हो गई थी. वहीं, अब एक्ट्रेस को भी स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर हो गया है. अब पोस्ट कर उन्होंने इस बारे में बात की.

Actress Diagnosed with Cancer: पिछले साल इस हसीना के पिता की कैंसर से मौत हो गई थी. वहीं, अब एक्ट्रेस को भी स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर हो गया है. अब पोस्ट कर उन्होंने इस बारे में बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tannishtha chatterjee (1)

tannishtha chatterjee Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Actress Diagnosed with Cancer: मनोरंजन जगत में पिछले काफी समय से स्टार्स कैंसर जैसी बीमारी को झेल रहे हैं. पहले हिना खान, फिर दीपिका कक्कड़ और अब एक और जानी-मानी एक्ट्रेस इस बीमारी का शिकार हो गई है. इस एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक फोटो शोयर कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी. हैरानी की बात तो ये है कि पिछले साल ही इस हसीना के पिता की भी कैंसर से मौत हो गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस ही अपनी बेटी और मां का ख्याल रख रही थी. अब पोस्ट कर उन्होंने अपने मुश्किल दौर के बारे में बताया.

कैंसर से जूझ रही ये एक्ट्रेस? 

Advertisment

दरअसल, फेमस एक्ट्रेस और डायरेक्टर तनिष्ठा चटर्जी (Tannishtha Chatterjee) को स्टेज 4 कैंसर हो गया है. तनिष्ठा ने अपनी एक सोफे पर बैठी और एक अपनी फीमेल फ्रेंड्स की फोटो शेयर की है जिसमें सब मुस्कुराती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'तो पिछले 8 महीने बेहद मुश्किल रहे हैं. मानो कैंसर से अपने पिता को खोना ही काफी नहीं था. आठ महीने पहले मुझे स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर (Oligo Metastatic Cancer) का पता चला. लेकिन यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है. यह प्यार और ताकत के बारे में है. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता.'


सताई मां-बेटी की चिंता

तनिष्ठा चटर्जी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'एक 70 साल की मां और 9 साल की बेटी, दोनों पूरी तरह से मुझ पर निर्भर हैं. लेकिन सबसे मुश्किल पलों में, मुझे  ढेर सारे प्यार का एहसास हुआ, जो सामने आता है, जगह बनाता है और आपको कभी अकेला महसूस नहीं होने देता. मैंने इसे अपने अमेजिंग दोस्तों और परिवार में पाया, जिनके अटूट समर्थन ने, सबसे कठिन दिनों में भी, मेरे चेहरे पर सच्ची मुस्कान ला दी.  चियर्स टू फीमेल फ्रेंड्स, उस बहनचारे को सलाम जिसने मेरे लिए प्यार, गहरी सहानुभूति और स्ट्रेंथ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. आप जानती हैं कि आप कौन हैं और मैं आपकी असीम आभारी हूं.'

ये भी पढ़ें- रणबीर-आलिया के नए आशियाने का दादी ‘कृष्णा राज’ से है खास कनेक्शन, इस शुभ दिन घर में शिफ्ट होगा कपल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Tannishtha Chatterjee मनोरंजन न्यूज़ Tannishtha Chatterjee Breast Cancer tannishtha chatterjee cancer
Advertisment