पिछले साल पिता की हुई मौत, अब स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही ये एक्ट्रेस, 9 साल की बेटी को भेजा अमेरिका

Actress Breast Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता की पिछले साल ही कैंसर से मौत हुई. अब ये हसीना भी इस बीमारी की शिकार हो गई है और स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

Actress Breast Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता की पिछले साल ही कैंसर से मौत हुई. अब ये हसीना भी इस बीमारी की शिकार हो गई है और स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tannishtha Chatterjee

Tannishtha Chatterjee Breast Cancer: मनोरंजन जगत में पिछले काफी समय से स्टार्स कैंसर जैसी बीमारी को झेल रहे हैं. पहले हिना खान, फिर दीपिका कक्कड़ और अब एक और जानी-मानी एक्ट्रेस इस बीमारी का शिकार हो गई है. फेमस एक्ट्रेस और डायरेक्टर तनिष्ठा चटर्जी को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हो गया है. एक्ट्रेस को इसके बारे में चार महीने पहले पता चला था और उन्होंने हाल ही में इस बारे में खुलासा किया. एक्ट्रेस इस समय बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. इस वजह से उन्हें अपनी 9 साल की बेटी से भी दूर होना पड़ा. 

Advertisment

पिता की भी हुई कैंसर से मौत

लॉयन, बियॉन्ड द क्लाउड्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी तनिष्ठा चटर्जी (Tannishtha Chatterjee) को चार महीने पहले ही कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला. एक्ट्रेस के पिता की पिछले साल ही मौत हुई थी. उन्होंने कहा- 'पिछले साल मैंने अपने पिता कैंसर की वजह से खो दिया. मैं उनकी डेथ का शोक नहीं मना पाई. क्योंकि मेरे ऊपर 70 साल की मां और 9 साल की बेटी की जिम्मेदारी है. उन दोनों के लिए मुझे मजबूत रहना पड़ा. जिस दिन मुझे स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला, तो मैंने सोचा कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मेरी लाइफ में सबकुछ बिखर सा गया है. लेकिन मैं टूटी नहीं हूं. मैंने इससे मानवता सीखी है.'

9 साल की बेटी को भेजना पड़ा अमेरिका

तनिष्ठा चटर्जी एक सिंगल मदर हैं और कैंसर से जंग लड़ने के बीच उन्हें अपनी 9 साल की बेटी की चिंता सता रही थी. ऐसे में उन्होंने उसे अमेरिका भेज दिया. एक्ट्रेस ने कहा- ' 'मेरे लिए बेटी को बहन के साथ अमेरिका भेजना काफी मुश्किल रहा. वो मुझसे दूर नहीं जाना चाहती थी. लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि इन सब वजहों से उसका बचपन खराब हो. मैंने नहीं चाहती थी कि वो खुद को अकेला समझे. मैं चाहती हूं कि उसे पता चले कि मेरे अलावा भी उसके पास उसे प्यार करने वाले लोग हैं.' वहीं तनिष्ठा ने इस दौरान ये भी कहा कि वो पहली बार स्ट्रांग बनकर थक चुकी हूं. वहीं, उन्होंने हेल्थ को कभी भी हल्के में ना लेने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें- गोविंदा के लिए बेहद पजेसिव है पत्नी सुनीता, बोलीं- 'मैं डर वाले शाहरुख खान जैसी हूं, शेयर नहीं कर सकती'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi breast cancer breast cancer diagnosis Tannishtha Chatterjee tanishtha chatterjee मनोरंजन न्यूज़ Tannishtha Chatterjee Breast Cancer
      
Advertisment