/newsnation/media/media_files/2025/06/11/nOLCWdVAUtfVk2BhOK8t.jpg)
Sunita Ahuja on Govinda and Family
Sunita Ahuja on Govinda and Family: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. दोनों की शादी को लगभग 38 साल हो चुके हैं, और पिछले कुछ महीनों में उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही थी. जिसे लेकर सुनीता ने कहा था कि दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता है. अब हाल ही में गोविंदा की पत्नी ने खुद को पजेसिव बताया और कहा कि वो डर वाले शाहरुख खान जैसी हैं. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.
गोविंदा संग कैसा है रिश्ता?
सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा (Govinda) संग अपने रिश्ते और बच्चों को लेकर ढेर सारी बाते की. सुनीता से इस दौरान पूछा गया कि 38 साल बाद भी उन्होंने गोविंदा संग अपने रिश्ते को कैसे संवारकर रखा है. इस बारे में सुनीता ने कहा- 'किसी भी रिश्ते के लिए तीन बातों का होना जरूरी है, भरोसा, प्यार और बच्चे. एक-दूसरे पर विश्वास होना बहुत जरूरी है और प्यार, मुझे हमारे प्यार पर भरोसा है.'
खुद को बताया बेहद पजेसिव
वहीं, सुनीता ने खुद को फिल्म डर के शाहरुख खान जैसे बताया और कहा- 'आपको याद होगा कि शाहरुख खान ने फिल्म डर में कैसे प्यार किया था, प्यार के लिए पागलपन. मैं भी बहुत पजेसिव हूं. मुझे यह पसंद नहीं है कि मेरे पति और मेरे बच्चे, मैं उन्हें शेयर नहीं कर सकती मैं बहुत पजेसिव हूं. अगर आपके रिश्ते में पजेसिवनेस नहीं है, तो आपका रिश्ता, रिश्ता नहीं बल्कि एक कॉम्प्रोमाइज है.' वहीं, सुनीता ने इस दौरान अपने बच्चों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर नहीं है. वो जो भी करेंगे खुद के दम पर ही करेंगे और मुझे उम्मीद है कि वो अच्छा करेंगे.'
ये भी पढ़ें- एक आंख से अंधा है ये एक्टर, किडनी भी करा चुका है ट्रांसप्लांट, बोला- 'मैं अब टर्मिनेटर की तरह हो चुका हूं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us