/newsnation/media/media_files/2025/03/08/DeE0Cbbz9K0LI1otX3sR.jpg)
Image Source Social Media
Tanishree Dutta Nana Patekar Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कुछ समय पहले फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर पर बदसलूकी के कई आरोप लगाए थे. उनका आरोप था कि एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया गया. एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी. वहीं अब कोर्ट ने इस मामले पर बड़ा फैसला सुना दिया है. आपको बता दें कि कोर्ट ने तनुश्री दत्ता की याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट से नाना पाटेकर को राहत मिल गई है.
तनुश्री दत्ता को मिला कोर्ट से बड़ा झटका
आपको बता दें कि साल 2018 में #MeToo मूवमेंट के चलते तनुश्री दत्ता को मुंबई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. जी हां, कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनते हुए एक्ट्रेस की याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि तनुश्री ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने साल 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर एक गाना शूट करते समय उनके साथ गलत व्यवहार किया था.
साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में ये भी दावा किया था कि शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने डांस स्टेप्स सिखाने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, लेकिन अब कई सालों बाद इस मामले में एक्टर को राहत मिल गई है.
काफी फिल्मों में कर चुकी हैं काम
बात करें तनुश्री की तो उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. वहीं फैंस को उनकी और इमरान हाश्मी की जोड़ी काफी पसंद थी और आज भी पसंद है. दोनों की फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में दोनों की केमिस्ट्री ने आग लगा दी थी. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उन्हें फिर काम मिलना बंद हो गया और उन्होंने सिनेमा जगत से दूरी बना ली, लेकिन यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद अक्सर एक्ट्रेस सुर्खियों में रही हैं.