झूठे निकले Tanushree Dutta के दावे, Nana Patekar के खिलाफ नहीं मिला MeToo केस में कोई सबूत, कोर्ट ने खारिज की याचिका

Tanishree Dutta Nana Patekar Case: तनुश्री दत्ता के MeToo केस में अब कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. साथ ही इससे नाना पाटेकर को राहत भी मिल गई है.

Tanishree Dutta Nana Patekar Case: तनुश्री दत्ता के MeToo केस में अब कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. साथ ही इससे नाना पाटेकर को राहत भी मिल गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Tanishree Dutta Nana Patekar.........

Image Source Social Media

Tanishree Dutta Nana Patekar Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कुछ समय पहले फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर पर बदसलूकी के कई आरोप लगाए थे. उनका आरोप था कि एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया गया. एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी. वहीं अब कोर्ट ने इस मामले पर बड़ा फैसला सुना दिया है. आपको बता दें कि कोर्ट ने तनुश्री दत्ता की याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट से नाना पाटेकर को राहत मिल गई है.

Advertisment

तनुश्री दत्ता को मिला कोर्ट से बड़ा झटका 

आपको बता दें कि साल 2018 में #MeToo मूवमेंट के चलते तनुश्री दत्ता को मुंबई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. जी हां, कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनते हुए एक्ट्रेस की याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि तनुश्री ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने साल 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर एक गाना शूट करते समय उनके साथ गलत व्यवहार किया था. 

साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में ये भी दावा किया था कि शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने डांस स्टेप्स सिखाने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, लेकिन अब कई सालों बाद इस मामले में एक्टर को राहत मिल गई है. 

काफी फिल्मों में कर चुकी हैं काम

बात करें तनुश्री की तो उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. वहीं फैंस को उनकी और इमरान हाश्मी की जोड़ी काफी पसंद थी और आज भी पसंद है. दोनों की फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में दोनों की केमिस्ट्री ने आग लगा दी थी. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उन्हें फिर काम मिलना बंद हो गया और उन्होंने सिनेमा जगत से दूरी बना ली, लेकिन यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद अक्सर एक्ट्रेस सुर्खियों में रही हैं.

ये भी पढ़ें: Women's Day 2025: जब महिलाओं ने अपने दम पर बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, इन वुमन सेंट्रिक फिल्मों ने मचाया था धमाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Nana Patekar tanushree dutta nana patekar Meetoo Case Meetoo actor nana patekar MeeToo movement Nana Patekar controversy Tanishree Dutta
      
Advertisment