/newsnation/media/media_files/2025/06/04/8bSuhCLj3AyH7E2wK5vL.jpg)
Tanishaa Mukerji Video
Tanishaa Mukerji Video: कुछ दिन पहले ही काजोल और तनीषा मुखर्जी के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन हो गया था, रोनो मुखर्जी एक जाने माने फिल्ममेकर और संगीतकार थे. वो काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी के चाचा थे. आपको बता दें कि मंगलवार को मुंबई में उनके लिए प्रेयर मीट रखा गया था, जहां परिवार के साथ ही बॉलीवुड की कई हस्तियां भी पहुंची. वहीं इस प्रेयर मीट में काजोल और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी भी नजर आईं. लेकिन इस दौरान का तनीषा मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई तनीषा की वीडियो
दरअसल, बॉलीवुड तनीषा मुखर्जी हाल ही में अपने चाचा रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस प्रेयर मीट में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज हस्तियां जैसे जया बच्चन और सलमान खान के पिता सलीम खान भी शामिल हुए. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इसी बीच तनीषा मुखर्जी का भी एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की इस वीडियो को देखकर लोग बुरी तरह से उनपर भड़क गए हैं और तरह तरह के कमैंट्स कर रह हैं.
लोगों ने सुनाई खरी खोटी
आपको बता दें कि रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट से एक तनीषा मुखर्जी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तनीषा इमोशनल होने की बजाय, खिल-खिलाकर हंसती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में इस वीडियो को देखकर लोग अब उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं.
लोगों ने किए इस तरह कमेंट
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कैसे हंस रही है तनीषा मुखर्जी.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'काजोल की बहन को देखो कैसे हंस रही है.' इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए'.