अब हिंदी में भी बनेगी '96' जैसी सुपरहिट फिल्म, डायरेक्टर प्रेम कुमार ने किया खुलासा

तमिल फिल्म '96' के डायरेक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह इस फिल्म को हिंदी में बनाना चाहते थे और इसके लिए उनकी पहली पसंद अभिषेक बच्चन थे. मनोरंजन | बॉलीवुड

तमिल फिल्म '96' के डायरेक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह इस फिल्म को हिंदी में बनाना चाहते थे और इसके लिए उनकी पहली पसंद अभिषेक बच्चन थे. मनोरंजन | बॉलीवुड

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
tamil romantic movie 96

हिंदी में बनेगी विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन की तमिल फिल्म 96 डायरेक्टर ने किया खुलासा Photograph: (Social Media)

तमिल इंडस्ट्री की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म '96' को आज भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं. विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन की यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है. फिल्म के डायरेक्टर सी. प्रेम कुमार ने इसे बड़े ही खूबसूरत अंदाज में बनाया था. अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Advertisment

हाल ही में भारतीय पटकथा लेखक सम्मेलन (Indian Screenwriters Conference) के दौरान प्रेम कुमार ने बताया कि वह शुरुआत में '96' को हिंदी में बनाना चाहते थे. खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन थे. हालांकि, उस वक्त उनके पास बॉलीवुड में सही संपर्क नहीं थे, इसलिए वह अभिषेक तक अपनी कहानी नहीं पहुंचा सके.

'96' का हिंदी में बनना तय था!

प्रेम कुमार ने बताया कि उन्हें हिंदी भाषा की अच्छी समझ है क्योंकि उनके पिता ने उत्तर भारत में काफी समय बिताया था. बचपन से ही वह हिंदी सिनेमा से जुड़े रहे हैं. इसलिए उन्होंने सोचा था कि इस कहानी को हिंदी में भी बनाया जा सकता है. लेकिन बॉलीवुड में सही कनेक्शन न होने के कारण यह आइडिया फेल हो गया था.

बाद में, प्रेम कुमार ने इसी फिल्म का तेलुगु रीमेक 'जानू' बनाया, जिसमें शर्वानंद और समांथा ने लीड रोल निभाए थे. हालांकि, हिंदी दर्शकों के लिए अब भी इस फिल्म का रीमेक देखने की चाह बनी हुई है.

अब हिंदी में भी ला रहे हैं नई फिल्म

प्रेम कुमार ने आगे बताया कि वह अब एक नई हिंदी फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर चुके हैं और जल्द ही इसे बनाने की योजना है. उन्होंने इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं बताईं, लेकिन इतना जरूर कहा कि हिंदी सिनेमा के प्रति उनका प्यार हमेशा से रहा है और वह अब इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं.

अगर '96' का हिंदी रीमेक बनता तो क्या यह अभिषेक बच्चन के करियर के लिए गेम चेंजर साबित होता? यह सवाल अब भी चर्चा में है. हालांकि, अब प्रेम कुमार किसी और नई हिंदी फिल्म के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: Sohum Shah की फिल्म 'Crazxy' का ट्रेलर रिलीज: एक पागलपन भरी इमोशनल जर्नी

bollywood Abhishek Bachchan entertainment vijay setupati celebrity Entertainment News tamil cinema news
Advertisment