Sohum Shah की फिल्म 'Crazxy' का ट्रेलर रिलीज: एक पागलपन भरी इमोशनल जर्नी

Sohum Shah की नई फिल्म 'Crazxy' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में एक सर्जन अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. मनोरंजन | बॉलीवुड

Sohum Shah की नई फिल्म 'Crazxy' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में एक सर्जन अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. मनोरंजन | बॉलीवुड

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Sohum Shah upcoming movie Crazxy image

Sohum Shah की फिल्म 'Crazxy' का ट्रेलर रिलीज Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर और प्रोड्यूसर Sohum Shah एक बार फिर दर्शकों के लिए कुछ हटकर लेकर आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'Crazxy' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखने के बाद बस एक ही शब्द दिमाग में आता है – जबरदस्त. अगर आप कुछ अलग और दमदार देखने की तलाश में हैं, तो यह फिल्म आपके लिए हो सकती है.

Advertisment

थ्रिलर के साथ इमोशनल ट्विस्ट

'ट्रेलर की शुरुआत होती है Sohum Shah के किरदार से, जो एक बेहतरीन सर्जन तो है, लेकिन एक पिता के रूप में उसकी जिंदगी पूरी तरह उलझी हुई है. तभी उसकी बेटी का अपहरण हो जाता है और उसे फिरौती के तौर पर पांच करोड़ रुपये देने के लिए कहा जाता है. इसके बाद शुरू होती है एक बाप की पागलपन भरी तलाश, जिसमें सस्पेंस, थ्रिल और इमोशन की जबरदस्त मिक्सिंग देखने को मिलती है.

Tumbbad के बाद फिर Sohum Shah का धमाका

Sohum Shah की पिछली फिल्म 'Tumbbad' को फिर से रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब 'Crazxy' से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. खास बात यह है कि फिल्म के अनाउंसमेंट टीजर में भी 'Tumbbad' का जिक्र किया गया था, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई.

डायरेक्शन और प्रोडक्शन

'Crazxy' को Girish Kohli ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म को Sohum Shah के साथ Mukesh Shah, Amita Shah और Adesh Prasad ने प्रोड्यूस किया है. Ankit Jain इसमें को-प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रहे हैं. सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग को लेकर भी फिल्म की काफी चर्चा हो रही है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉलीवुड में थ्रिलर जॉनर के लिए नए स्टैंडर्ड सेट कर सकती है.

रिलीज डेट और क्या है खास

फिल्म 'Crazxy' 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर को देखकर साफ है कि Sohum Shah एक बार फिर अपने एक्सपेरिमेंटल अंदाज में नजर आएंगे. उनके किरदार में इमोशन, पागलपन और डेडिकेशन तीनों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर के फैन हैं, तो 'Crazxy' आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan के बेटे Hridhaan Roshan बने चर्चा का केंद्र, लोग बोले - फ्यूचर नेशनल क्रश

best bollywood movies Sohum Shah Bollywood movie news Bollywood Movie New Release
      
Advertisment