Hrithik Roshan के बेटे Hridhaan Roshan बने चर्चा का केंद्र, लोग बोले - फ्यूचर नेशनल क्रश

Hrithik Roshan के बेटे Hridhaan Roshan ने एक इवेंट में अपनी मासूमियत और स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींच लिया. लोग उन्हें 'फ्यूचर नेशनल क्रश' कह रहे हैं. मनोरंजन | बॉलीवुड

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Hrithik Roshan Son Hridhaan Roshan

ऋतिक रोशन के छोटे बेटे ऋधान रोशन ने आयोजित एक इवेंट में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फैमिली हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार सुर्खियां बटोरी हैं उनके छोटे बेटे ऋधान रोशन ने. हाल ही में 'द रोशन्स' डॉक्यूमेंट्री की सक्सेस पार्टी में रिदान अपने दादा राकेश रोशन और पिता ऋतिक के साथ नजर आए. उनकी मासूमियत और स्टाइलिश लुक ने सबका ध्यान खींच लिया.

Advertisment

मासूम चेहरे और स्टाइलिश लुक ने जीता दिल

पार्टी में ऋधान ने सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक कैरी किया था. कार्गो पैंट, चेक शर्ट और टी-शर्ट में वे बेहद कूल लग रहे थे. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं, जहां फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

जैसे ही ऋधान की तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने कहा, 'ये तो फ्यूचर नेशनल क्रश है.', तो किसी ने लिखा, 'ऋतिक रोशन का बेटा, मतलब चार्म का खजाना.' कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना उनके मामा जायद खान और दादा राकेश रोशन से भी कर दी.

कौन हैं ऋधान रोशन?

ऋधान , ऋतिक रोशन और सुजैन खान के छोटे बेटे हैं. उनका एक बड़ा भाई रेहान रोशन भी है. साल 2014 में ऋतिक और सुजैन का तलाक हो गया था, लेकिन दोनों अपने बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

ऋधान रोशन की तुलना किससे हो रही है?

ऋधान की तस्वीरें सामने आते ही लोग उनकी तुलना अलग-अलग सेलिब्रिटीज से करने लगे. कुछ लोगों का कहना है कि वे अपने पिता ऋतिक रोशन की तरह चार्मिंग हैं, तो कुछ ने उन्हें उनके मामा जायद खान की तरह बताया. वहीं, कई यूजर्स को उनका चेहरा उनके दादा राकेश रोशन से काफी मिलता-जुलता लगा. एक फैन ने लिखा, 'ये तो अपने दादा की कॉपी लग रहा है.'

रोशन फैमिली का स्टारडम

रोशन फैमिली हमेशा से बॉलीवुड में एक बड़ा नाम रही है। राकेश रोशन अपने समय के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर रहे हैं. ऋतिक रोशन को लोग ग्रीक गॉड के नाम से जानते हैं. अब फैंस को लगता है कि अगली पीढ़ी में रिदान रोशन इस स्टारडम को आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि, अभी तक उनकी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कोई खबर नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन रही है.

ये भी पढ़ें: क्या करते हैं अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा? जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Sussanne Khan actor hrithik roshan hrithik roshan ex wife sussanne khan Entertainment News bollywood Hrithik Roshan
      
Advertisment