हरियाली तीज 2025: भगवान शंकर और मां पार्वती के पूजन से मिलता है अखंड सौभाग्य का वरदान
IND vs ENG: जो विराट रोहित की कप्तानी में नहीं हुआ, टीम इंडिया वो गिल की अगुवाई में कर बैठी, खूब हो रही है आलोचना
बिहार: गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में ईनामी अपराधी घायल, अस्पताल में भर्ती
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: टिम डेविड ने जड़ा नाबाद शतक, मेहमान टीम का टी20 सीरीज पर कब्जा
Kargil WAR: ग्राफिक्स से जानें...पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने वाले किन-किन सैनिकों को परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र से किया गया सम्मानित
'दिल में कुछ, जुबान पर कुछ और', राहुल गांधी पर मायावती का तंज
इस्तांबुल में शिखर सम्मेलन आयोजित करना चाहता है तुर्किए, एर्दोआन करेंगे पुतिन और ट्रंप से बात
पीएम मोदी का दो दिवसीय तमिलनाडु दौरा, 4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
कंजर्वेटिव रब्बियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ की इजरायल से अपील, 'गाजा में जरूरतमंदों तक पहुंचाएं मदद'

क्या करते हैं अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा? जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Amitabh Bachchan Son in Law: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दमाद निखिल नंदा को लेकर अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Amitabh Bachchan Son in Law: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दमाद निखिल नंदा को लेकर अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Amit ji (1)A

Amitabh Bachchan : mage Source- Social Media

Amitabh Bachchan Son in Law Nikhil Nanda: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दामाद यानी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के पति निखिल नंदा (Nikhil Nanda) को लेकर अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है. पिछले कुछ दिनों से चारों ओर निखिल को लेकर खबरें सामने आ रही हैं.  दरअसल, निखिल नंदा कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं और उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.  आइए जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला और क्या करते हैं निखिल नंदा.

Advertisment

क्या करते हैं निखिल नंदा?

निखिल नंदा (Nikhil Nanda) अमिताभ बच्चन के दामाद होने के साथ-साथ राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे हैं. निखिल एक बिजनसमैन हैं और उनकी कंपनी कंपनी कृषि, निर्माण, रेलवे उपकरण और मशीनरी के क्षेत्र में काम करती है. निखिल नंदा के दादा हर प्रसाद नंदा ने एस्कॉर्ट्स ग्रुप की शुरूआत की थी, जिसे निखिल के पिता ने संभाला था और साल 2005 में निखिल कंपनी के एमडी बन गए. अपने पिता की ही तरह निखि‍ल ने कड़ी मेहनत की  और आज उनकी कंपनी  का 7000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू है. निखिल के नेटवर्थ (Nikhil Nanda Net Worth) की बात करें तो वो करीब 7000 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.

निखिल नंदा के खिलाफ FIR

दरअसल, बदायूं के एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक जितेंद्र ने पिछले साल 22 नवंबर को  फांसी लगाकर जान दे दी थी. जिसके बाद अब उसके भाई ज्ञानेंद्र सिंह ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन यानि निखिल नंदा पर आरोप लगाया है कि उनके भाई को बिक्री कम होने को लेकर धमकी दी जा रही थी, जिसकी वजह से वो परेशान था. उसे लाइसेंस रद्द करने की भी धमकी दी गई थी. ऐसे में मानसिक रूप से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.  ज्ञानेंद्र ने पहले अदालत में याचिका दायर कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की थी, जिसके बाद अदालत के निर्देश पर  निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 

ये भी पढ़ें-  'पीएम मोदी या मुकेश?', नीता अंबानी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पूछे गए सवाल का क्या दिया जवाब?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest news in Hindi Shweta Bachchan shweta bachchan husband Nikhil Nanda
      
Advertisment