Nita Ambani: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी हाल ही में हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल हुई. उन्होंने भारतीय व्यापार, ओलंपिक, नीति और संस्कृति पर स्पीच दी. इस दौरान वो काफी ज्यादा एलिगेंट और ग्रेसफुल लग रही थीं. वहीं, नीता अंबानी ने एक रैपिड-फायर इंटरव्यू में भी हिस्सा लिया, जहां उनसे पति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच किसी एक का चयन करने के लिए कहा गया. चलिए जानते हैं उन्होंने किसे चुना.
नीता अंबानी ने किसे चुना
नीता अंबानी (Nita Ambani) का हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस से जो वीडियो सामने आया है. उसमें वो पीएम मोदी और पति मुकेश अंबानी के बारे में बात करते हुए कहने लगीं- 'मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश के लिए अच्छे हैं, और मेरे पति मुकेश मेरे घर के लिए अच्छे हैं.' नीता अंबानी का जवाब सुनने के बाद, वहां मौजूद लोग हंसने लगे और जोर-जोर से तालियां बजाने लग गए.
ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर
नीता अंबानी की लुक की बात करे तो वो विदेश में भारतीय भारतीय पारंपरिक परिधान साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने हाथ से कढ़ाई की हुई ब्लू रेशम की साड़ी पहनी थी, जिसमें फूलों की कढ़ाई और एम्बेलिश्ड बॉर्डर था. नीता ने फ्लावर एम्बॉयडरी वाली साड़ी को मैचिंग सिल्क ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था, जिसमें स्कूप नेकलाइन, क्वार्टर-लेंथ स्लीव्स और जरदोजी कढ़ाई वाले कफ लगे थे. वहीं, उनका लुक बेहद सिंपल था.
ये भी पढ़ें- जैकी श्रॉफ का हाथ पकड़कर जोर से कूदने लगीं रेखा, देखकर हंसने लगे लोग, Video वायरल