/newsnation/media/media_files/2025/02/17/SUJpRAUZ8xWFzx3Ln8iD.jpg)
Image Source- Instant Bollywood Instagram
Rekha Viral Video: रोशन परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'The Roshans' कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी. जिसकी सफलता का जश्न बीती रात को मनाया गया. इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स एक ही छत के नीचे नजर आए. ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, नीतू कपूर, पश्मीना रोशन, जीतेंद्र, अलका याग्निक, जैकी श्रॉफ जैसे कई सितारों को इवेंट में चार चांद लगाते हुए देखा गया. इस दौरान जिसने सभी लोगों का ध्यान खिंचा वो थी एक्ट्रेस रेखा. उनके लुक ने हर किसी को दीवाना बना दिया. वहीं, एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जैकी श्रॉफ संग मस्ती करती दिखीं.
रेखा का ग्लैमरस वेस्टर्न आउटफिट
‘द रोशंस’ डॉक्यूमेंट्री की सक्सेस पार्टी में रेखा (Rekha) का फैशन सेंस काफी चर्चा में रहा. इस पार्टी में शायद ही कोई रेखा से ज्यादा फैशनेबल लगा होगा. 70 की उम्र में भी उन्होंने बाकी हीरोइनों को फेल कर दिया. रेखा ने ब्लैक और व्हाइट कलर का वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया थी. उन्होंने सिर पर व्हाइट कलर का कपड़ा बांधा था. इसी के साथ उन्होंने शेड्स लगाकर फैंस को इंप्रेस किया. वहीं, अब रेखा के इस इवेंट से कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
जैकी श्रॉफ का हाथ पकड़कर कूदने लगीं रेखा
रेखा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें से एक में एक्ट्रेस जैकी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का हाथ पकड़े नजर आ रही है. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस जोर से कूदने लग जाती है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. उनका .ये वीडियो देख लोग भी काफी हंस रहे हैं. एक यूजर ने तो एक्ट्रेस को टीनर तक कह दिया. वहीं लोग उनके लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस के कुछ वीडियोज ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें जैकी श्रॉफ एक्ट्रेस को भीड़ से बचाते हुए गाड़ी में बैठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच हुआ झगड़ा, वायरल हुआ वीडियो