Vikram Sugumaran Death: चलती बस में तमिल डायरेक्टर विक्रम सुगुमरण का हुआ निधन, जानें कैसे गई जान

Director Vikram Sugumaran Death:फिल्म ‘मधयानई कोट्टम’ के निर्देशक विक्रम सुगुमारन का 2 जून को निधन हो गया है. मदुरै से चेन्नई बस से यात्रा करते वक्त वो इस दुनिया को छोड़ गए.

Director Vikram Sugumaran Death:फिल्म ‘मधयानई कोट्टम’ के निर्देशक विक्रम सुगुमारन का 2 जून को निधन हो गया है. मदुरै से चेन्नई बस से यात्रा करते वक्त वो इस दुनिया को छोड़ गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Vikram Sugumaran

Vikram Sugumaran Death

Director Vikram Sugumaran Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है. फिल्म ‘मधयानई कोट्टम’ के निर्देशक विक्रम सुगुमारन का 2 जून को निधन हो गया है. 47 साल की उम्र में विक्रम सुगुमारन इस दुनिया को छोड़ गए. इस खबर से उनके परिवार और पुरी तमिल इंडस्ट्री में मातम छा गया है और हर कोई शोक जताकर डायरेक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. खबर है कि विक्रम सुगुमारन मदुरै से चेन्नई बस से यात्रा कर रहे थे, जब उनका निधन हुआ. 

Advertisment

कैसा हुआ डायरेक्टर का निधन

मिली जानकारी के मुताबिक, तमिल फिल्ममेकर विक्रम सुगुमारन मदुरै से चेन्नई बस से यात्रा कर रहे थे. वो   एक निर्माता को नई स्क्रिप्ट सुनाने के बाद चेन्नई लौट रहे थे. रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए और उनकी मौत हो गई. बता दें,  सिनेमा को लेकर वो पैशेनट थे. उन्होंने फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. साल 2013 में उन्होंने वेत्रिमारन के डायरेक्शन में बनी 'पोलाधवन' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. फिर उन्होंने  'कोडीवीरन' में भी काम किया. लेकिन  उनका असली काम कैमरे के पीछे था. 

विक्रम सुगुमारन का ये था नया प्रोजेक्ट

फिल्ममेकर विक्रम सुगुमारन के निर्देशन की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में फिल्म 'माधा यानाइक कूटम' से अपनी पहचान बनाई. एक अंतराल के बाद, विक्रम ने 2023 में 'रावण कोट्टम' के साथ निर्देशन में वापसी की, जिसमें शांतनु, आनंदी, प्रभु और इलावरसु जैसे मजबूत कलाकार थे. उनकी आखिरी फिल्म 'थेरम बोरम' थी. वहीं, वो विक्रम Therum Porum नाम के प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें- एक तरफ फिनाले में पहुंची युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स, दूसरी तरफ एक्स पत्नी धनश्री ने की फिर से प्यार करने की बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Vikram Sugumaran Death Vikram Sugumaran
      
Advertisment