New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/16/A8V3tMAhP1VvKAFUyVKE.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तमिल फिल्ममेकर सुरेश संगैया लंबे समय से लीवर फेलियर की समस्या का सामना कर रहे थे. जिसके चलते शुक्रवार रात 11 बजे चेन्नई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सास ली. उनके मौत की पुष्टी सिनेमैटोग्राफर सरन ने की है. बता दें, . सुरेश के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. ऐसे में अब उनके जाने के बाद घर में मातम चा गया है. सुरेश संगैया के यूं चले जाने से हर कोई दुखी है। उनके फैंस और चाहने वाले भी उनके निधन पर दुख जता रहे हैं.
Shocked and saddened to hear about @sureshsangaiah's passing. I've always held #OruKidayinKarunaiManu as a precious film and now with a deeper significance. pic.twitter.com/EB7F7iK0n2
— Halitha (@halithashameem) November 15, 2024
बता दें, सुरेश संगै ने 2017 में अपनी पहली फिल्म 'ओरु किदायिन करुणई मनु' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी. इसका अलावा उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में 'सुत्ताकथी' और 'वेल्लई यानई' शामिल हैं.