मशहूर फिल्ममेकर का हुआ निधन, लीवर फेल होने के चलते 40 की उम्र में गई जान

Director Suresh Sangaiah Death: जाने-माने फिल्ममेकर सुरेश संगैया का 40 की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर के सामने आते ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Suresh Sangaiah
Director Suresh Sangaiah Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही हैं. जाने-माने फिल्ममेकर सुरेश संगैया का 40 की उम्र में निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, लीवर फेल होने की वजह से डायरेक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के सामने आते ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
Advertisment

कब और कैसै हुआ निधन?

तमिल फिल्ममेकर सुरेश संगैया लंबे समय से लीवर फेलियर की समस्या का सामना कर रहे थे. जिसके चलते शुक्रवार रात 11 बजे चेन्नई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सास ली. उनके मौत की पुष्टी सिनेमैटोग्राफर सरन ने की है. बता दें, . सुरेश के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. ऐसे में अब उनके जाने के बाद घर में मातम चा गया है.  सुरेश संगैया के यूं चले जाने से हर कोई दुखी है। उनके फैंस और चाहने वाले भी उनके निधन पर दुख जता रहे हैं.

इस फिल्म से बटोरी पॉपुलैरी

बता दें,  सुरेश संगै ने  2017 में अपनी पहली फिल्म 'ओरु किदायिन करुणई मनु' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी.  इसका अलावा उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में 'सुत्ताकथी' और 'वेल्लई यानई' शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा से बदला लेगा प्रेम, आध्या का करेगा इस्तेमाल, शो में आना वाला है बवंडर
director Suresh Sangaiah Suresh Sangaiah death
      
Advertisment