'बहुत नीचे गिर गए', आखिर क्यों धनुष पर भड़कीं नयनतारा, लिख दिया ओपन लेटर

नयनतारा इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' से चर्चा में हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में देखने को मिलेगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नयनतारा-धनुष

नयनतारा-धनुष

साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने धनुष पर निशाना साधा है. हाल ही में एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री  'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' रिलीज हो गई है. वहीं अब धनुष ने इस डॉक्यूमेंट्री पर 10 करोड़ का कॉपीकराइट केस कर दिया है. जिसके बाद नयनतारा का पारा हाई हो गया है. 

Advertisment

धनुष पर फूटा गुस्सा 


एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस का धनुष पर गुस्सा फूटा है. एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में धनुष की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ से 3 सेकंड की क्लिपिंग का इस्तेमाल करने के लिए मेकर्स पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोक दिया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इसके लिए धनुष से इसकी परमिशन सी थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था और अब इसकी जगह फिल्म के सेट से बिहाइंड दा सीन इस्तेमाल करने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है. 

एक्ट्रेस ने लिखा ओपन लेटर 

एक्ट्रेस ने ओपन लेटर में लिखा कि कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी आपने नानम राउडी धान के सॉन्ग या सीन कट्स और फोटोज को यूज करने की परमिशन नहीं दी और इसके लिए हमने लंबा इंतजार भी किया. उनकी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए सीन लोगों के फोन से शूट किए गए और आपने इस पर भी आपत्ति जता दी. 

आपके कैरेक्टर का निचला स्तर

इसके आगे उन्होंने लिखा कि यह आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है और यह आपके कैरेक्टर के बारे में कुछ बताता है.  उन्होंने कहा कि वह उनके कानूनी नोटिस का उचित जवाब देगी. एक्ट्रेस ने लिखा कि मुझे आपका कानूनी नोटिस मिल गया है और हम भी कानूनी तरीके से ही इसका सही जवाब देंगे.

इन कलाकारों ने किया समर्थन 

पार्वती थिरुवोथु ने नयनतारा के ओपन लेटर का समर्थन किया है. उन्होंने इसे अपनी  इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोबारा शेयर किया है. इसके अलावा अनुपमा परमेश्वरन, जिन्होंने आरएस दुरई सेंथिलकुमार की 2016 की राजनीतिक एक्शन ड्रामा कोडी में धनुष के साथ स्क्रीन शेयर की थी उन्होंने भी नयनतारा की पोस्ट पसंद आई है. 

 

ये भी पढ़ें- 'हम आपके हैं कौन' में इसने निभाया था डबल रोल, 30 साल बाद माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें- पलक-इब्राहिम मालदीव में गुजार रहे हसीन पल! डिनर डेट से लेकर पूल पार्टी तक पोस्ट से पकड़ी गई चोरी

Nayantara films Dhanush
      
Advertisment