पलक-इब्राहिम मालदीव में गुजार रहे हसीन पल! डिनर डेट से लेकर पूल पार्टी तक पोस्ट से पकड़ी गई चोरी

Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan Maldives Photos: रूमर्ड कपल पलक तिवारी और सैफ अली खान मालदीव पहुंचे, जहां से दोनों ने अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की है. लेकिन फैंस ने नोटिस किया कि वो इस ट्रिप पर एक-साथ गए थे.

Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan Maldives Photos: रूमर्ड कपल पलक तिवारी और सैफ अली खान मालदीव पहुंचे, जहां से दोनों ने अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की है. लेकिन फैंस ने नोटिस किया कि वो इस ट्रिप पर एक-साथ गए थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Palak

Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan Maldives Photos

Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan Maldives Photos: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. पलक और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरे काफी उड़ती है. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. अब हाल ही में ये रूमर्ड कपल मालदीव पहुंचे, जहां से दोनों ने अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की है. लेकिन फैंस ने नोटिस किया कि वो इस ट्रिप पर  एक-साथ गए थे. 

पलक-इब्राहिम गुजार रहे हसीन पल! 

Advertisment

सबसे पहले  पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपनी मालदीव वेकेशन की झलक दिखाई, जिसमें उनकी हॉटनेस देख फैंस भी नजरें नहीं हटा सके. एक्ट्रेस ने फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट, अंडरवाटर डाइव्स और कैंडललाइट डिनर सेटअप की झलक अपनी तस्वीरों में दिखाई. लेकिन अब एक्ट्रेस की चोरी पकड़ी गी और गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि एक्ट्रेस वेकेशन पर इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)के साथ गई थी. क्योंकि इब्राहिम ने भी मालदीव से फोटोज शेयर की. दोनों की कई तस्वीरों में बैकग्राउंज एक जैसा है, ऐसे में फैंस का कहना है कि दोनों एक साथ ही वेकेसन में गए थे.

डिनर डेट से लेकर पूल पार्टी की झलक

पलक ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें कई ऐसी झलक देखने को मिली है, जिससे फैंस ने अनुमान लगाया कि ये रूमर्ड कपल मालदीव में एक साथ थे. हालांकि इब्राहिम ने अपनी फोटोज में लोकेशन का जिक्र नहीं किया है. लेकिन जिस पूल में पलक एंजॉय कर रही है, सेम उसी से इब्राहिम ने भी फोटो शेयर की. दोनों की डिनर डेट की तस्वीरें भी एक जगह की है. वहीं अब यूजर्स कह रहे हैं कि दोनों रिलेशन में हैं. एक ने कहा- 'तुम पलक के साथ हो ना?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तो अब यह कंफर्म हो चुका है कि तुम दोनों डेट कर रहे हो?ट तीसरे यूजर ने लिखा, 'तो फिर रिश्ता पक्का समझा जाए?'

ये भी पढ़ें- न लाज-न लिहाज, एक्ट्रेसें संग की सरेआम अश्लील हरकतें , बॉलीवुड डायरेक्टर्स का ये शर्मनाक Video देख हो जाएंगे पानी पानी

palak tiwari and ibrahim khan Palak tiwari Ibrahim ibrahim palak tiwari boyfriend palak tiwari black top Palak Tiwari Palak Tiwari Dating Rumours palak tiwari latest photoshoot Ibrahim Ali Khan palak tiwari Palak Tiwari bold looks actress palak tiwari
Advertisment