New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/16/pwcrfv1Dga4NLxjSnM2m.jpg)
Bollywood Directors Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bollywood Directors Viral Video
Bollywood Directors Viral Video: बॉलीवुड में अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि कलाकारों को काम के लिए कई मजबूरी से गुजरन पड़ता है. उन्हें ना चाहते हुए भी अपने डायरेक्टर, को-स्टार्स सहित कई लोगों की गलत हरकतों का सामना करना पड़ता है. बॉलीवुड में कई ऐसे डायरेक्टर है जिनके ऊपर हैरेसमेंट से लेकर अश्लील हरकतें जैसे कई बड़े आरोप लगे चुके हैं. जिनमें, साजिद खान, विकास बहल का नाम भी शामिल है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के डायरेक्टर्स की हरकतें देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल ( Viral Video) हो रहा है, उसमें बॉलीवुड के बड़े से बड़ा डायरेक्टर नजर आ रहा है, जो एक्ट्रेसेस के साथ जबरदस्ती होते नजर आ रहे हैं. एक क्लीप में दीपिका पादुकोण को निर्देशक होमी अदजानिया ने पीछे से आकर पकड़ लिया था, एक्ट्रेस ये हरकत देख चौंक गईं थी. उनके चेहरे पर झिझक साफ नजर आईं. वहीं एक बार बोनी कपूर ने सोनाक्षी सिन्हा के माथे पर सभी के सामने किस कर दिया था. टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के साथ भी एक हादसा हुआ था, जब उन्हें पीछे से आकर गाल पर किस कर लिया गया था. एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल हो गई थी. राम गोपाल वर्मा ने तो ऐसी-ऐसी हरकतें की है, जिसके बाद वो गुमनाम ही हो गए हैं.
View on Threads
एक तरफ जहां बॉलीवुड के डायरेक्टर्स की हरकतें देख लोग हैरान है. वहीं दूसरी तरफ एक डायरेक्टर ऐसा है, जिसकी ज्यादातर हसीनाएं तारीफ करती हैं और वो हैं संजय लीला भंसाली. संजय एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी आलिया भट्ट, कंगना रनौत, मनीषा कोइराला से लेकर कई एक्ट्रेसेस तारीफ कर चुकी हैं. यहां फिर उनके साथ काम करने की इच्छा जता चुकी हैे. इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida Jalal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने संजय लीला के साथ अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया. दोनों ने बताया कि जब हीरामंडी की शूटिंग हो रही थी तो भंसाली ने उनका ख्याल रखा था. काम सही नहीं जाने पर भी वो बेहद ही अच्छे तरीके से इन्हें ट्रीट कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में करोड़पति बिजनेसमैन की वाइल्ड कार्ड एंट्री, सलमान ने स्टेज पर ही निकाल दी 'हेकड़ी'