Bigg Boss 18 में करोड़पति बिजनेसमैन की वाइल्ड कार्ड एंट्री, सलमान ने स्टेज पर ही निकाल दी 'हेकड़ी'

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में करोड़पति बिजनेसमैन तीसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकते हैं. सलमान ने स्टेज इस बिजनेसमैन की हेकड़ी निकाल दी है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
sk

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शो में कंटेस्टेंट एक दूसरे से जमकर भिड़ते नजर आ रहे हैं.  आज रात सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. इस दौरान अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी की क्लास लगात नजर आए. वहीं, घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें करोड़पति बिजनेसमैन स्टेज पर सलमान खान के साथ नजर आए. इस दौरान सलमान ने कुछ ऐसा किया कि इस बिजनेसमैन की बोलती बंद हो गई. चलिए जानते हैं कौन है ये शख्स, जो होगा नया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट.

Advertisment

इस बिजनेसमैन पर भड़के सलमान

बिग बॉस 18 का जो नया प्रोमो सामने आया उसमें पहले सलमान घर के सदस्यों की क्लास लगाते नजर आए. इसके बाद स्टेज पर अशनीर ग्रोवर की एंट्री होती है. सलमान इस दौरान अशनीर से कहते हैं- 'आपने मेरे बारे में कहा कि सलमान को इतना ऑफर किया था इतने में मान गया और पैसों के फिगर्स भी गलत बताए तो क्या ये दोगलापन नहीं है?' इस पर अशनीर ने कहा, 'मैंने जब आपको ब्रांड एम्बेसडर का ऑफर दिया था तो वो मेरी जिंदगी का सबसे स्मार्ट मूव था.' फिर सलमान ने कहा- 'अब जिस टोन में आप बात कर रहे हैं वो तब नहीं लगी जब आपने मेरे बारे में पैसों को लेकर झूठ बोला. वहां आपका बिहेवियर अलग था और यहां अलग है.' बता दें अशनीर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में दिख सकते हैं.

अशनीर ने क्या कहा था?

 दरअसल, एक साल पहले अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो सलमान खान से एक शूट के दौरान मिले थे, सलमान इस शूट का हिस्सा थे. उन्होंने अपने एक शो में कहा था, 'सलमान खान को हम ब्रांड एम्बेसडर के रूप में लेना चाहते थे. जब हमने उन्हें अप्रोच किया तो उनकी टीम ने 7.5 करोड़ की डिमांड की. मैंने बाद में उन्हें 4.50 करोड़ ऑफर किए और सलमान खान मान भी गए थे.' अशनीर की इस स्टेटमेंट पर काफी बवाल हो चुका है.' यही मुद्दा सलमान ने बिग बॉस 18 में उठाया. जानकारी के लिए बता दें कि अशनीर फिनटेक कंपनी भारत-पे के पूर्व सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं. शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद से वह काफी पॉपुलर हो गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 का घर बना जंग का मैदान, शिल्पा हुईं घायल, चाहत ने चुम को काटा?
weekend ka vaar promo Ashneer Grover business Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Ashneer Grover Salman Khan Weekend Ka Vaar Weekend Ka Vaar Salman Khan
      
Advertisment