/newsnation/media/media_files/2024/11/15/EGfBHelfQ8KM2cibVmHf.jpg)
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शो में कंटेस्टेंट एक दूसरे से जमकर भिड़ते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस 18 का घर अब जंग का मैदान ज्यादा नजर आ रहा है. घर में एक बार फिर से अविनाश (Avinash Mishra) की लड़ाई हो गई और वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) से भिड़ गए. वहीं, घर में चाहत पांडे (Chahat Pandey) और चुम दरांग (Chum Darang) के बीच भी कैट फाइट देखने को मिली.
बुरी तरह घायल हुईं शिल्पा
घर में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी की हमेशा ही लड़ाई होती है. इस बार टास्क के दौरान ये लड़ाई इतनी ज्यादा बड़ गई कि दोनों ने एक-दूसरों पर हाथा उठाया. प्रोमो वीडियो जो सामने आया उसे देखकर लग रहा है कि अविनाश ने गुस्से में दिग्विजय को धक्का दे दिया, जिससे उन्हें चोट भी आ गई. वहीं दोनों की हाथापाई में बीच-बचाव करने आई शिल्पा (Shilpa Shirodkar) बुरी तरह से घायल हो जाती है. शिल्पा की गर्दन में ऐसी चोट लगती है कि उनका हिलना भी मुश्किल हो जाता है. एक्ट्रेस दर्द में रोने भी लगती है.
Time God ke iss intense race mein kaunsi team karegi bawaal aur kaun dikhaayega apna kamaal? 🔥
— JioCinema (@JioCinema) November 14, 2024
Dekhiye #BiggBoss18@ColorsTV aur #JioCinema par. #BB18#BiggBoss18onJioCinema#BiggBoss@BeingSalmanKhanpic.twitter.com/2nRmFtKrUp
चाहत ने चुम को काटा?
एक तरफ घर के लड़के तो दूसरी तरफ घर की लड़कियां भी एक-दूसरे से भिड़ती नजर आईं. अविनाश और दिगविजय के बाद घर में चाहत पांडे और चुम दरांग के बीच भी लड़ाई हो गई. टाइम गॉड के टास्क को पूरा करने के लिए चुम और चाहत ने एक दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया. वहीं, चुम ये कहती दिखीं कि चाहत ने उन्हें काट लिया है. हालांकि चाहत ने इस चीज से साफ मना कर दिया. घर में एक के बाद हंगाना देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ करणवीर (Karanveer Singh) घर में इमोशनल नजर आए और वो शिल्पा के सामने फूट-फूटकर रोने लगे.
Promo #BiggBoss18 Tomorrow pic.twitter.com/jPp89Mg9rj
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 13, 2024
ये भी पढ़ें- 41 की उम्र और टूट चुकी हैं दो शादी...Bigg Boss कंटेस्टेंट करणवीर को तीसरी बार हुआ प्यार, सब रह गए शॉक्ड