Bigg Boss 18 का घर बना जंग का मैदान, शिल्पा हुईं घायल, चाहत ने चुम को काटा?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का घर अब जंग का मैदान ज्यादा नजर आ रहा है. घर में अविनाश की दिग्विजय राठी से भिड़ गए. वहीं, चाहत पांडे और चुम दरांग के बीच भी कैट फाइट देखने को मिली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bigg boss 18

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शो में कंटेस्टेंट एक दूसरे से जमकर भिड़ते नजर आ रहे हैं.  बिग बॉस 18 का घर अब जंग का मैदान ज्यादा नजर आ रहा है. घर में एक बार फिर से अविनाश (Avinash Mishra) की लड़ाई हो गई और वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) से भिड़ गए. वहीं, घर में चाहत पांडे (Chahat Pandey) और चुम दरांग (Chum Darang) के बीच भी कैट फाइट देखने को मिली.

Advertisment

बुरी तरह घायल हुईं शिल्पा

घर में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी की हमेशा ही लड़ाई होती है. इस बार टास्क के दौरान ये लड़ाई इतनी ज्यादा बड़ गई कि दोनों ने एक-दूसरों पर हाथा उठाया. प्रोमो वीडियो जो सामने आया उसे देखकर लग रहा है कि अविनाश ने गुस्से में  दिग्विजय को धक्का दे दिया, जिससे उन्हें चोट भी आ गई. वहीं दोनों की हाथापाई में बीच-बचाव करने आई शिल्पा (Shilpa Shirodkar) बुरी तरह से घायल हो जाती है. शिल्पा की गर्दन में ऐसी चोट लगती है कि उनका हिलना भी मुश्किल हो जाता है. एक्ट्रेस दर्द में रोने भी लगती है. 

चाहत ने चुम को काटा?

एक तरफ घर के लड़के तो दूसरी तरफ घर की लड़कियां भी एक-दूसरे से भिड़ती नजर आईं. अविनाश और दिगविजय के बाद घर में चाहत पांडे और चुम दरांग के बीच भी लड़ाई हो गई.  टाइम गॉड के टास्क को पूरा करने के  लिए चुम और चाहत ने एक दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया. वहीं, चुम ये कहती दिखीं कि चाहत ने उन्हें काट लिया है. हालांकि चाहत ने इस चीज से साफ मना कर दिया. घर में एक के बाद हंगाना देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ करणवीर (Karanveer Singh) घर में इमोशनल नजर आए और वो शिल्पा के सामने फूट-फूटकर रोने लगे. 

ये भी पढ़ें- 41 की उम्र और टूट चुकी हैं दो शादी...Bigg Boss कंटेस्टेंट करणवीर को तीसरी बार हुआ प्यार, सब रह गए शॉक्ड

Chahat Pandey Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Chum Darang Vivian Dsena avinash mishra Karanveer Mehra Shilpa Shirodkar
      
Advertisment