/newsnation/media/media_files/2025/03/17/Td5QTVHq8CQKh0aib25H.jpg)
Image Credit: Social Media
Tamil Actress Bindu Ghosh Death: तमिल फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री बिंदु घोष का रविवार को 76 साल की उम्र में निधन हो गया है, खबरों के मुताबिक पिछले कुछ सालों से वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं. 70 से 80 के दशक में बिंदु फिल्मों में अपनी कॉमेडी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं जिन्होनें रजनीकांत, कमल हसन जैसे कई लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ काम किया था, आइए जानते हैं उनके बारे में.
तमिल एक्ट्रेस बिंदु घोष
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके मौत की पुष्टि उनके बेटों ने की थी, जिनमें से एक बिंदु के साथ ही रहता था. रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि वह चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज करा रही थीं, जिसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है.
हालांकि, पुराने कुछ इंटरव्यू में बिंदु ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति के बारे में जिक्र किया था और यह भी बताया था कि उनकी ये हालत उनके बड़े बेटे के जाने के बाद से हुई थी जो उनकी देखभाल ना कर पाने के कारण उन्हें इस विकट स्थिति में छोड़कर भाग गया था. बातचीत में बिंदु ने ये भी बताया था कि तमिल अभिनेता बाला ने उन्हें मेडिकल बिल्स के लिए 80,000 रुपये दिए और अभिनेता रिचर्ड और रामलिंगम ने भी उनकी फाइनेंसियल तौर पर काफी ज्यादा सहायता की थी.
बिंदु घोष का फिल्मी करियर
बिंदु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1982 में रिलीज हुई 'कोझी कूवुथु' से की थी, जिसमें उनके साथ साथ तमिल इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर प्रभु भी शामिल थे. हालांकि उनके फिल्मी करियर से पहले उन्होनें अपनी शुरुआत बतौर डांस कोरियोग्राफर साल 1960 की लोकप्रिय फिल्म ' कलथुर कन्नम्मा' से की थी, जिसमें उन्होनें दिग्गज अभिनेता कमल हासन और दिवंगत एक्टर जेमिनी गणेशन को डांसर के रूप में असिस्ट किया था.
इसके बाद उन्होनें रजनीकांत, विजयकांत, गौंडामणि, सेंथिल और कई अन्य लोगों के साथ फिल्मों में काम करके बेशुमार फेम हासिल किया था. उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में 'कोम्बरी मुक्कन', 'मंगम्मा सबाथम', 'सोराकोट्टई सिंगकुट्टी', 'ओसाई' और 'दहेज कल्याणम' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: