Court Box Office Collection Day 2: रिलीज के दो दिन में फिल्म ने छाप डाले इतने करोड़, कैसी रही दूसरे दिन की कमाई

होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबडी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, ये मूवी बॉलीवुड की कई नई रिलीज्ड फिल्मों को टक्कर देने में भी कामयाब हुई है.

होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबडी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, ये मूवी बॉलीवुड की कई नई रिलीज्ड फिल्मों को टक्कर देने में भी कामयाब हुई है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
djkdmdm md

Image Credit: Social Media

Court Box Office Collection Day 2: साउथ इंडियन सिनेमा जिस तरह से कंटेंट ओरिएंटेड सिनेमा पर फोकस कर रहा है उसकी चाहे जितनी तारीफ की जाए, कम ही लगेगी क्योंकि, इन फिल्मों में रोमांस से ज्यादा थ्रिलर और सस्पेंस देखने को मिलता है, जो आज कल के मूवी लवर्स ज्यादा प्रिफर करते हैं. ऐसी ही एक फिल्म तेलुगु स्टार प्रियदर्शी पुलिकोंडा लेकर आए जो कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसने रिलीज के दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस को हिला के रख दिया है. 

दो दिनों में फिल्म ने पार कर लिया अपना बजट

Advertisment

बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 5.6 करोड़ से ओपनिंग ली थी, वहीं दूसरे दिन आते आते मूवी ने 7.2 करोड़ का कारोबार कर डाला है, इतना ही नहीं, फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने 2 दिनों में 15.90 लगभग 16 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके मुताबिक इस फिल्म ने अपना बजट पार कर लिया है जो महज 10 करोड़ रुपए के आसपास था.

'कोर्ट: स्टेट वर्सेज अ नोबडी' के बारे में

फिल्म की कहानी एक ईमानदार वकील के बारे में है, जो न्यायिक प्रणाली के रुख पर सवाल उठाते हुए 19 साल के आरोपी का बचाव करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण मामला चुनता है, फिल्म की कहानी का दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ा है, खासकर उन लोगों पर जो अदालती कार्यवाही और संवेदनशील विषयों पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं.

इस फिल्म में प्रियदर्शी पुलिकोंडा, हर्ष रोशन, श्रीदेवी और शिवाजी ने अहम भूमिका निभाई है, प्रियदर्शी को उनके वकील के अभिनय के लिए फैंस का खूब प्यार मिल रहा है, फिल्म में कई दमदार डायलॉग्स फिल्माए गए हैं, जो इस फिल्म को और ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर है राम जगदीश, जो इस थ्रिलर फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं. 

इस फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने वॉल पोस्टर सिनेमा के तहत किया था, जिसमें तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी ने फिल्म प्रोड्यूस किया है, इससे पहले तमिल एक्टर प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'ड्रैगन' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाया था और 100 करोड़ का कारोबार किया था.

ये भी पढ़ें: Rajinikanth की 'Coolie' ने रिलीज से पहले की बंपर कमाई, इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देख पाएंगे फिल्म

Telugu films Court Telugu film telugu film industry Court Box Office Collection Day 2 Court Movie
Advertisment