नहीं रहे ये मशहूर एक्टर, हार्ट अटैक ने ली जान, दो बच्चों को छोड़ गए रोता-बिलखता

Actor Rajesh Death : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया है. एक्टर के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सदमे और शोक में हैं.

Actor Rajesh Death : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया है. एक्टर के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सदमे और शोक में हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-29T144511.729

नहीं रहे ये मशहूर एक्टर

Actor Rajesh Death: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि दिग्गज अभिनेता राजेश (Rajesh Williams ) का आज गुरुवार को चेन्नई में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि सुबह उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.वह 75 साल के थे. एक्टर के अचानक निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 

रजनीकांत ने जताया दुख

Advertisment

वहीं राजेश साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बेहद करीबी दोस्त थे. ऐसे में अपने करीबी के निधन की खबर सुन रजनीकांत भी टूट गए. उन्होंने अपने दोस्त को खोने के दुख को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बयां किया है. उन्होंने एक्स पर तमिल में लिखा, 'मेरे करीबी दोस्त राजेश की मौत की खबर ने मुझे झकझोर दिया और मुझे बहुत दुख पहुंचाया है. एक अद्भुत व्यक्ति, उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'

इन फिल्मों में किया काम

बता दें कि राजेश कई सारी तमिल और मलयालम फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके हैं. एक्टर ने अपने पूरे फिल्मी करियर में सपोर्टिंग और लीड एक्टर के तौर पर काम किया है. उनकी यादगार फिल्मों की बात करे तो इसमें इरुवर, रेड, सामी, नेरुक्कू नेर, अंजनेय, विरुमांडी, कोविल, दीना, सिटीजन, रमना, ऑटोग्राफ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. 

स्कूल में शिक्षक की नौकरी छोड़ बने एक्टर

वहीं आपको बता दें कि राजेश फिल्मों में आने से पहले स्कूल में शिक्षक की नौकरी करते थे. लेकिन फिर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ फिल्मों में अपना करियर बनाने का फैसला किया. इसके बाद 1974 में उन्होंने के बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म 'अवल ओरु कोटारा कथाई' में एक छोटी सी भूमिका निभाई.  यह सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली उनकी पहली फिल्म है. 

राजेश की पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ की बात करें को राजेश ने 1983 में जोन सिल्विया से शादी की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. जोन सिल्विया वनथिरायर का 2012 में निधन हो गया था. वहीं राजेश की एक बेटी और एक बेटा है जिनका नाम दिव्या और दीपक है. राजेश के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के रामपुरम स्थित उनके आवास पर रखा गया है. फिलहाल उनके जाने से हर कोई सदमे में है.  

ये भी पढ़ें- 'चाटुकारों के साथ रहते थे', राजेश खन्ना के बारे में इस अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा, 'अनपढ़ गुंडे' से की काका की तुलना

Entertainment News in Hindi latest entertainment news death news Tamil actor Rajesh death Rajesh passes away at 75 Rajesh actor obituary veteran Tamil actor Rajesh Rajinikanth mourns Rajesh
Advertisment