शादी नहीं है तमन्ना-विजय के ब्रेकअप की वजह? एक्ट्रेस ने कहा- 'प्यार एक तरफा होता है'

Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup Rumours: विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिय का प्यार और रिश्ते को लेकर दिया गया बयान वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं हसीना ने क्या कुछ कहा था.

Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup Rumours: विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिय का प्यार और रिश्ते को लेकर दिया गया बयान वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं हसीना ने क्या कुछ कहा था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tam vijay

Image Source- Social Media

Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup Rumours:  बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले कुछ दिनों से विजय वर्मा संग अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तमन्ना विजय पर शादी का प्रेशर डाल रही थी, जिसकी वजह से कपल का ब्रेकअप हो गया. हालांकि अब वजह कुछ ओर ही सामने आ रही है. तमन्ना ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में प्यार और रिश्ते  को लेकर बात की थी. जिसे अब लोग उनके ब्रेकअप से जोड़कर देख रहे हैं. चलिए जानते हैं हसीना ने क्या कहा था.

तमन्ना ने क्या कहा?

Advertisment

तमन्ना भाटिया ने प्यार और रिश्ते पर बात करते हुए कहा- 'मुझे लगता है कि लोग प्यार और रिश्ते में कन्फ्यूज हो जाते हैं. मैं ये बात सिर्फ महिला और पुरुष के बीच के रिश्ते को लेकर नहीं कह रही, बल्कि दोस्ती में रहकर भी कह रही हूं. जब प्यार कंडीशनल होता है तो वो प्यार नहीं होता. प्यार का मतलब होता है अनकंडीशनल रहना. प्यार एक तरफा होता है. दो लोग एक-दूसरे को प्यार करते हैं. लेकिन प्यार एक इनसाइड जॉब भी होती है. अगर मुझे किसी को प्यार करना है है तो मैं उसको वैसे रहने दूंगी जैसा वो है. '

वो समय के साथ बदलते हैं- तमन्ना

तमन्ना ने आगे कहा- 'मुझे नहीं लगता कि आपको अपने आइडिया को उसपर थोपना चाहिए. आप उनसे प्यार करते हो, क्योंकि वो जैसे हैं आपको पसंद हैं. वो समय के साथ बदलते हैं और किस तरह बदलते हैं ये सबकुछ मायने रखता है.' वहीं, एक्ट्रेस के इस बयान को सुन लोगों का कहना है कि ये ब्रेकअप शादी का प्रेसर डालने की वजह से हुआ है. हालांकि सच्चाई क्या है ये तो तमन्ना और विजय ही बता सकते हैं. फिलहाल दोनों ने ब्रेकअप की खबरों पर भी कोई रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं और अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- 

अभिषेक बच्चन की बेटी बनी ये बच्ची है बेहद टैलेंटेड, इन फिल्मों में दिखा चुकी हैं अपना हुनर

टीवी की इन संस्कारी बहुओं ने जब निभाया विलेन का किरदार, फैंस से खूब लूटी वाहवाही

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Vijay Varma Tamannah Bhatia मनोरंजन न्यूज Tamannaah Bhatia Vijay Varma Breakup
Advertisment