क्या नहीं हुआ तमन्ना-विजय का ब्रेकअप? एक्टर की ड्रेस पहने पार्टी में पहुंची हसीना, Video वायरल

Tamannaah Bhatia Video Viral: विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना भाटिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस के कपड़े देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

Tamannaah Bhatia Video Viral: विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना भाटिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस के कपड़े देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tam

Image Source- Social Media

Tamannaah Bhatia Video Viral: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले काफी समय से अपनी पर्सन लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस को लेकर खबरें हैं कि उनका और एक्टर  विजय वर्मा का  ब्रेकअप (Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup Rumours) हो गया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि भले ही कपल अब साथ नहीं है, लेकिन वो अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक इन खबरों को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. वहीं दूसरी ओर, हाल ही में तमन्ना को एक पार्टी में स्पॉट किया गया. इस दौरान हसीना ने जो कपड़े पहने देख, उसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं. 

तमन्ना भाटिया का वीडियो वायरल

Advertisment

तमन्ना भाटिया को रविवार की रात रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. इस दौरान हसीना के कपड़ों पर हर किसी कि नजरें टिकी रह गई. एक्ट्रेस ने ब्लैक वन पीस पहना था और इसके साथ ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड कोट एड किया था, जो उनके लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना रहा था. हालांकि उनके इस कोट को देख लोगों को विजय वर्मा की याद आ गई. क्योंकि इसी तरह का कोट पहने एक्टर को भी देखा गया था. जहां वो हसीना के साथ ही रैंप वॉक करते नजर आए थे. ऐसे में लोग अनुमान लगाने लगे कि कपल का ब्रेकअप नहीं हुआ है.

क्या सच में पहना विजय का कोट!

तमन्ना भाटिया को स्ट्राइप्ड कोट में देखने के बाद लोग कमेंट करने लगे. एक ने लिखा- ''विजय का कोट पहन लिया है टैमी ने', दूसरे ने लिखा- ''कोट विजय का है'. लेकिन हम आपको बता दें, कि सच्चाई कुछ ओर ही है. अगर आप कोट को ध्यान से देखें तो दोनों के शेप में काफी अंतर है. वहीं, सोल्डर में भी विजय और तमन्ना के कोट में डिफरेंस साफ नजर आ जाएगा. वहीं, कपल के रिश्ते के बारे में बात कि जाए तो दोनों अब साथ में नजर नहीं आ रहे हैं. हाल ही में दोनों को रवीना टंडन के घर पर होली पार्टी में देखा गया था. लेकिन इस दौरान दोनों अलग-अलग ही दिखें थे.

51 की मलाइका अरोड़ा को देख मचला 16 साल का लड़का, किए ऐसे-ऐसे भद्दे इशारे क‍ि एक्ट्रेस का पारा हो गया हाई

अभिषेक बच्चन ने की रेमो डिसूजा की तारीफ, बोले- ‘आपने उठाया साहसिक कदम’

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Vijay Varma Tamannah Bhatia मनोरंजन न्यूज़ Tamannaah Bhatia Vijay Varma Breakup
Advertisment