Advertisment

गुलाबी लहंगे में तमन्ना भाटिया लगीं Diwali का पटाखा...कातिलाना हुस्न से मचाई आफत, देखें PICS

Diwali bash 2024: बॉलीवुड की एक दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ऐसा हुस्न का जलवा बिखेरा कि सारी एक्ट्रेस चाय कम पानी लगीं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी अदाओं पर मर-मिटे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Tamannaah Bhatia pink lehenga look
Advertisment

Diwali Bash 2024: बॉलीवुड में दिवाली पार्टी के धड़ाधड़ आयोजन हो रहे हैं. इसमें कई स्टार्स ने फैशनेबल लुक्स में शिरकत की है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की तस्वीरें ज्यादा चर्चा में हैं. तमन्ना ने एक दीवाली बैश में अपने कातिलाना हुस्न से सबके होश उड़ा दिए. एक्ट्रेस ने इस दिवाली पार्टी के लिए ऑल पिंक लुक चुना जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ तमन्ना ने जमकर पोज दिए.

Tamannaah Bhatia

अभिनेत्री ने पारंपरिक गुलाबी लहंगे को खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ पहना था. डीपनेक चोली में तमन्ना ने मिलियन डॉलर स्माइल बिखेरी. खुले बाल और बोल्ड अंदाज से लोगों को मजबूर कर दिया कि उनकी नजरें तमन्ना से हट न पाएं.

Tamannaah Bhatia

दीवाली पार्टी में तमन्ना भाटिया एकदम स्वर्ग से उतरी अप्सरा बनकर पहुंची थीं. उन्होंने कंप्लीट हॉट पिंक लुक चुना. सिंपल लहंगे में भी वह कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. तमन्ना की ये फुल स्लीवस चोली बैकलेस थी.

तमन्ना ने इस लुक को ग्रीन नेकलेस के साथ पूरा किया था. हाथों में हैवी कंगन पहने उन्होंने इसे फेस्टिव सीजन का पारंपरिक लुक बनाया. 

Tamannaah

तमन्ना भाटिया हमेशा अपने ग्रेसफुली अंदाज से सबका दिल जीत लेती हैं. इस बार भी उन्होंने हॉट पिंक लहंगे से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इस पार्टी में साथ गए थे. पार्टी के लिए विजय वर्मा ने ब्लैक लूज पैंट के साथ शीयर शर्ट और ओलिव ग्रीन हैवी वर्क जैकेट कैरी किया था. एक्टर काफी डैशिंग लग रहे थे. दोनं की जोड़ी कमाल की है और उन्होंने पैपराजी को जमकर कपल पोज दिए. तमन्ना की हेवन ब्यूटी देखकर हर कोई दंग रह गया. 

 ये भी पढ़ें- Surbhi Jyoti haldi: हल्दी सेरेमनी में होने वाली दुल्हन सुरभि ने जमकर की मस्ती, देखें क्यूट कपल PICS

ये भी पढ़ें- Ibrahim-Palak: इब्राहिम अली ने गर्लफ्रेंड पलक तिवारी को लगाया गले, दिखे काफी क्लोज

bollywood Diwali bash Tamannaah Bhatia tamannaah bhatia vijay varma rumoured relationship bollywood diwali photos bollywood Diwali Party Vijay Varma Tamannaah Bhatia Bold scenes
Advertisment
Advertisment
Advertisment