तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' का टीजर आया सामने, शिव भक्ति में लीन नजर आई एक्ट्रेस

Odela 2 Teaser Out: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज हो चुका हैं. जिसमें एक्ट्रेस शिव की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट शेयर नहीं की हैं.

Odela 2 Teaser Out: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज हो चुका हैं. जिसमें एक्ट्रेस शिव की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट शेयर नहीं की हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया Photograph: (Social Media)

Odela 2 Teaser Out: तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है. वहीं अब वह अपनी पूरी टीम के साथ टीजर लॉन्च के दौरान महाकुंभ 2025 में आशीर्वाद लेते दिखाई दी है. एक्ट्रेस की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब मेकर्स ने 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज कर दिया है. जिसमें वह शिव भक्ति करती नजर आ रही है.

 एक्ट्रेस शिव रूप में आई नजर

Advertisment

ट्रेलर 1 मिनट 52 सेकंड का है. जिसमें तमन्ना भाटिया शिव रूप में नजर आ रही है. यह फिल्म ओडेला गांव के ईर्द-गिर्द घूमती है. जहां एक पौराणिक व्यक्ति, ओडेला मल्लन्ना स्वामी, वहां के लोगों को बुरी ताकतों से बचाता है. मधु क्रिएशन्स और संपत नंदी टीमवर्क्स के बैनर तले डी. मधु द्वारा निर्मित 'ओडेला 2' का रिलीज से पहले ही जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- "जब शैतान वापस आता है, तो दिव्य अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आता है". वहीं इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है. 

प्रयागराज से सामने आई तस्वीरें 

प्रयागराज में ओडेला 2 के टीजर के लॉन्च के बाद तमन्ना भाटिया ने कहा, "हमने इस फिल्म की शुरुआत एक बहुत छोटे से विचार के साथ की थी, लेकिन मैं हकीत में भाग्यशाली हूं. मुझे पता है कि इस फिल्म को बनाने के लिए टीम को बहुत आशीर्वाद और पैसे मिलेंगे. मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं कि हमने यहां टीजर लॉन्च किया क्योंकि अगर हम इसे कहीं और करते तो यह वैसा नहीं होता".  

रिलीज डेट नहीं आई सामने

इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी सहित कई कलाकार हैं. फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट शेयर नहीं की हैं. एक्ट्रेस को आखरी बार स्त्री 2 के गाने 'आज की रात' में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- विक्की कौशल की 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 7 दिनों में पार किया 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Tamannaah Bhatia Odela 2 tamannaah bhatia films odela 2 teaser tamannaah bhatia maha kumbh
Advertisment