/newsnation/media/media_files/2025/02/22/7y6kkHMiiC0nGqY22wVl.jpg)
तमन्ना भाटिया Photograph: (Social Media)
Odela 2 Teaser Out: तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है. वहीं अब वह अपनी पूरी टीम के साथ टीजर लॉन्च के दौरान महाकुंभ 2025 में आशीर्वाद लेते दिखाई दी है. एक्ट्रेस की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब मेकर्स ने 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज कर दिया है. जिसमें वह शिव भक्ति करती नजर आ रही है.
एक्ट्रेस शिव रूप में आई नजर
ट्रेलर 1 मिनट 52 सेकंड का है. जिसमें तमन्ना भाटिया शिव रूप में नजर आ रही है. यह फिल्म ओडेला गांव के ईर्द-गिर्द घूमती है. जहां एक पौराणिक व्यक्ति, ओडेला मल्लन्ना स्वामी, वहां के लोगों को बुरी ताकतों से बचाता है. मधु क्रिएशन्स और संपत नंदी टीमवर्क्स के बैनर तले डी. मधु द्वारा निर्मित 'ओडेला 2' का रिलीज से पहले ही जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- "जब शैतान वापस आता है, तो दिव्य अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आता है". वहीं इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है.
प्रयागराज से सामने आई तस्वीरें
प्रयागराज में ओडेला 2 के टीजर के लॉन्च के बाद तमन्ना भाटिया ने कहा, "हमने इस फिल्म की शुरुआत एक बहुत छोटे से विचार के साथ की थी, लेकिन मैं हकीत में भाग्यशाली हूं. मुझे पता है कि इस फिल्म को बनाने के लिए टीम को बहुत आशीर्वाद और पैसे मिलेंगे. मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं कि हमने यहां टीजर लॉन्च किया क्योंकि अगर हम इसे कहीं और करते तो यह वैसा नहीं होता".
A divine start at the pious place ✨
— Sampath Nandi (@IamSampathNandi) February 22, 2025
All set for #Odela2 teaser launch ❤️🔥
🕉️🙏🏾Hara Hara Mahadev🕉️🙏🏾
Watch#Odela2Teaser Event Live 👇https://t.co/fDlBpyfVPO@tamannaahspeaks@IamSampathNandi@ashokalle2020@ihebahp@ImSimhaa@AJANEESHB@soundar16@Neeta_lulla… pic.twitter.com/R8OrXNVgLr
रिलीज डेट नहीं आई सामने
इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी सहित कई कलाकार हैं. फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट शेयर नहीं की हैं. एक्ट्रेस को आखरी बार स्त्री 2 के गाने 'आज की रात' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल की 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 7 दिनों में पार किया 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा