Tamannaah Bhatia 6 Crore Deal controversy: बॉलीवुड की मिल्की ब्यूटी कही जाने वाली तमन्ना भाटिया भले ही आजकल फिल्मों में कोई बड़ा रोल करती नहीं दिख रही हैं लेकिन वह आइटम सॉन्ग या फिर स्पेशल गाना करती नजर आ रही हैं. स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने लटके-झटके से हर किसी को दीवाना बना दिया था. तमन्ना का मानना है कि फिल्मों में स्पेशल गाना हो, या फिर फिल्म और ओटीटी पर उनकी परफॉर्मेंस, वो किसी भी तरह बस ऑडियन्स से कनेक्टेड रहना चाहती हैं. हालांकि इस वक्त एक्ट्रेस अपनी एक डील के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनकी ये डील 2 साल 2 दिन की है. जिसके लिए उन्हें करीबन 6.2 करोड़ रुपये मिलेंगे. ये पूरी डील क्या है उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
तमन्ना के हाथ लगी करोड़ों की डील
दरअसल, कर्नाटक सरकार ने हाल ही में तमन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस साबुन की सबसे खास बात है कि ये सालों पुराना है. जिसे साल 1916 से बनाया जा रहा है. जब मैसूर के राजा कृष्ण राजा वाडियार चतुर्थ ने 1900 के दशक की शुरुआत में बेंगलुरु में एक सरकारी साबुन फैक्ट्री की स्थापना की थी. बता दें, इसे कर्नाटका सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड बनाती है और ये साबुन कर्नाटक में सांस्कृतिक महत्व भी रखती है.
एक डील से मालामाल हुईं एक्ट्रेस
इसको लेकर कर्नाटक सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया. जिसमें कहा गया- ‘1999 की धारा 4(g) के तहत कॉमर्स इंडस्ट्री एक्ट के इस अधिनियम से छूट दी गई है, ताकि वो तमन्ना भाटिया को कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर सके. ये डील दो साल दो दिन के लिए और इसकी कुल लागत 6.2 करोड़ रुपए है.हालांकि जैसे की सरकार का ये नोटिफिकेशन सामने आया तो लोग इसपर बवाल मचाने लगे.
/newsnation/media/media_files/2025/05/23/f14CmraDRHrIDO5CSPQq.jpg)
लोगों ने सरकार पर उठाए सवाल
दरअसल, लोगों ने कहा कि वो इस डील के लिए कन्नड़ एक्टर को भी ले सकते थे. हालांकि लोगों द्वारा उठाए जा रहे इस सवाल पर कर्नाटक सरकार के उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने सफाई भी दी है. उन्होंने लिखा कि कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड कन्नड इंडस्ट्री का सम्मान करता है. यहां तक कि कुछ कन्नड फिल्में बॉलीवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. इस साबुन का टारगेट कर्नाटक से बाहर के बाजारों में पैठ बनाना है. इसपर मार्केट एक्सपर्ट्स ने काफी सोच -समझ कर फैसला लिया है. मंत्री ने कहा कि 'दीपिका, रश्मिका, कियारा जैसी अन्य हस्तियों पर विचार किया गया था, लेकिन तमन्ना की डिजिटल पहुंच, पैन इंडिया अपील और किफायती शर्तों के चलते उन्हें चुना गया. KSDL का टारगेट 5 हजार करोड़ एनिवेल रेवेन्यू को 2028 तक पूरा करने का है.'
ये भी पढ़ें- 'विदेश से आई तो कॉम्प्रोमाइज कर लेगी', 43 की एक्ट्रेस संग हुई थी गंदी हरकत, अब दर्द किया बयां