'विदेश से आई तो कॉम्प्रोमाइज कर लेगी', 43 की एक्ट्रेस संग हुई थी गंदी हरकत, अब दर्द किया बयां

Bollywood Casting Couch: बाॅलीवुड हो या टीवी हर इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का पिछले कई सालों से गंदा खेल चल रहा है. इसी बीच अब हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी सच्चाई लोगों के सामने रखी है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है.

Bollywood Casting Couch: बाॅलीवुड हो या टीवी हर इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का पिछले कई सालों से गंदा खेल चल रहा है. इसी बीच अब हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी सच्चाई लोगों के सामने रखी है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-23T153539.828

एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा

Bollywood Casting Couch: कास्टिंग काउच इंडस्ट्री का एक गंदा सच है, जिसके जाल में कई एक्ट्रेसेज फंस चुकी हैं. कभी डायरेक्टर तो कभी प्रोड्यूसर तो कभी हीरो फिल्म और टीवी शोज में काम दिलवाने के लिए एक्ट्रेस के सामने घटिया डिमांड रखते हैं और उनके साथ गंदा काम करने की कोशिश करते हैं. बीते कुछ दिनों में कई एक्ट्रेसेज ने इंडस्ट्री में हो रहे इस घिनौने खेल का पर्दाफाश किया है. इसी बीच अब एक और एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी सच्चाई लोगों के सामने रखी है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है.

कौन है वो हसीना?

Advertisment

जिस हसीना ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना दर्द बयां किया है उनका नाम सोफी चौधरी हैं, जिन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे ने एक फिल्म में रोल के लिए उनसे 'समझौता' करने की मांग की गई थी और उन शुरुआती अनुभवों ने उनके करियर की दिशा को किस तरह प्रभावित किया. सोफी ने बताया कि सिंगिंग की दुनिया में एक सफल करियर बनाने के बाद उन्होंने एक्टिंग का रुख किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें खुद पर पूरा विश्वास था कि जिस तरह उन्हें सिंगिंग में सफलता मिली, वैसे ही वो एक्टिंग में भी वह अपना मुकाम हासिल कर लेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 

एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा

सोफी ने हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में बताया कि इंडस्ट्री में वह बहुत सी उम्मीदें लेकर फिल्म आई थीं, लेकिन कुछ ही समय में उनके सपने बॉलीवुड की काली हकीकत से टकरा कर चकनाचूर हो गए. एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टिंग की दुनिया में उनका शुरुआकी अनुभव ऐसा था कि जब उन्होंने शुरुआत में इंडस्ट्री के कुछ लोगों से मुलाकात की थी तो, कुछ बहुत अच्छे थे, लेकिन कुछ ने ऐसे कमेंट किए जिनसे वह बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं कर रही थीं. उन्होंने कहा कि 'मेरी मां आज भी मजाक में कहती हैं कि जब हम पहली बार मुंबई आए तो लोग कहते थे कि तुम्हें एडजस्ट करना होगा, समझौता करना होगा. हमें शुरू में समझ ही नहीं आया कि इसका मतलब क्या है. मेरी मां सोचती थीं कि मेरी बेटी मेहनती है, जरूरत पड़े तो 15 घंटे भी काम कर लेगी, लेकिन असलियत कुछ और थी.'

इंडस्ट्री के लोगों के मंसूबे थे खराब

सोफी ने आगे बताया कि इस तरह के अनुभवों के चलते उन्होंने कई बड़ी फिल्में करने से खुद को दूर रखा. लेकिन उन्होंने अपने करियर में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया . उन्होंने कहा, 'ये मान लिया जाता है कि अगर आप विदेश से आए हैं तो आप आसानी से मान जाने वाले हैं. कुछ लोगों की सोच होती है कि एक बार और सही, आपको क्या फर्क पड़ेगा?  वो बताती हैं कि कई बार इंडस्ट्री के लोगों के मंसूबे साफ नहीं होते थे, वो किसी न किसी बहाने करीब आने की कोशिश करते थे. सोफी कहती हैं, ‘कुछ लोग अचानक ही आपसे जान-पहचान बढ़ाना चाहते हैं. वो कहते, ‘मैं अपनी हीरोइन को जानना चाहता हूं’, तो कोई कहता, ‘मेरी शादी में दिक्कतें चल रही हैं’. 

ये भी पढ़ें- पर्दे से जिस्म को ढक इस एक्ट्र्रेस ने करवाया हद से ज्यादा बोल्ड फोटोशूट, कभी बनने वाली थीं कपूर खानदान की बहू

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Casting Couch Casting Couch in Bollywood Sophie chaudhary sophie chaudhary revelations about bollywood sophie chaudhary on casting couch
Advertisment