ब्रेकअप की खबरों के बीच होली पार्टी में नजर आए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा? तस्वीरें हुई वायरल

Tamannaah Bhatia And Vijay Verma: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की होली पार्टी में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया आए नजर. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Tamannaah Bhatia And Vijay Verma: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की होली पार्टी में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया आए नजर. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

author-image
Uma Sharma
New Update
Tamannaah Bhatia And Vijay Verma.......

Image Source Social Media

Tamannaah Bhatia And Vijay Verma: कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है. लेकिन इसी बीच स्टार्स को बीते शुक्रवार होली की एक पार्टी में देखा गया. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं , जिन्हें देख हर कोई हैरान हो रहा है. आइए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

Advertisment

एक ही छत के नीचे थे तमन्ना और विजय 

दरअसल, बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और अनिल थडानी के मुंबई वाले घर पर होली पार्टी थी. इस पार्टी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान तमन्ना भाटिया को रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ जमकर होली का त्यौहार मनाते देखा गया. जहां विजय और तमन्ना एक ही छत्त के नीचे थे, वहीं वो एक बार भी साथ में नजर नहीं आए. जी हां, दोनों इस पार्टी में अलग-अलग पहुंचे थे, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में भी तमन्ना और विजय एक साथ पोज देते हुए नहीं दिखे.

एक बार भी साथ में नहीं नजर आए तमन्ना और विजय 

आपको बता दें, कि तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर राशा थडानी के साथ जामकर होली खेली, जिसकी एक वीडियो भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वहीं दूसरी तरफ राशा के साथ भी विजय वर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन फैंस ये देख हैरान हो रहे हैं कि दोनों एक ही पार्टी में होने के बाद एक बाद भी साथ में नहीं दिखे.

वहीं इस पार्टी में जहां एक्ट्रेस सफेद रंग के टॉप और हरे रंग की पेंट में नजर आईं तो वहीं विजय इस पार्टी में कुरता और पाजामा पहने दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: Deb Mukherji Death: होली सेलिब्रेशन छोड़ देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने पूछे ये सेलेब्स, बैसाखी के सहारे दिखे ऋतिक रोशन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Tamannaah Bhatia holi Vijay Verma Tamannaah Bhatia-Vijay Verma tamanna with vijay verma tamannaah bhatia and vijay verma Holi 2025 Tamannaah Bhatia breakup
      
Advertisment