बॉलीवुड और साउथ की टॉप एक्ट्रेस का दिल एक ऐसे एक्टर पर आया था. जिसकी अभी तक कोई हिट फिल्में नहीं आई है. वहीं उनका दो क्रिकेटर के साथ नाम जुड़ चुका है. ये एक्ट्रेस 21 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस 35 साल की हो जाएंगी. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी सुर्खियों में रहती है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई ऐसे कपल हैं, जिसमें कुछ के रिश्ते आगे पहुंचे, तो कुछ अफवाहों के बाजार में कही गुम हो गए. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे है.
इस एक्टर के साथ जुड़ा नाम
दरअसल, हम बात कर रहे हैं तमन्ना भाटिया की. एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में रहती है. तमन्ना अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए फैंस के बीच काफी फेमस हैं. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कम अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. उनका नाम बॉलीवुड फिल्मों में सहायक भूमिका निभाने वाले एक्टर विजय वर्मा के साथ भी जुड़ा था. इनके अफेयर और रिलेशनशिप की खबरें लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी.दोनों अपनी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतने में बाज नहीं आते हैं. कई मौके पर दोनों को एक साथ देखा जाता है. इस कपल का एक लिप लॉक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
विजय वर्मा की फिल्म
विजय वर्मा की अभी तक कोई सोलो हिट फिल्म नहीं आई है. वह पहली बार अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक से चर्चे में आए थे. इसके बाद इन्हें गली बॉय, बागी-3 में देखा गया. आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स में उनका रोल उभर कर आया था. भले ही विजय वर्मा फिल्मों में अभी तक बतौर लीड एक्टर खुद को सेट नहीं कर पाए हों लेकिन वह ओटीटी की दुनिया में काफी हिट हैं. उन्हें अब तक वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (2020), 'सी' (2021) और 'दहाड़' (2023) 'कालकूट' (2023) और फिल्म 'जाने जान' (2023) में देखा जा चुका है.
इन क्रिकेटर के साथ जुड़ा नाम
इससे पहले एक्ट्रेस का नाम दो क्रिकेटर के साथ भी जुड़ चुका है. तमन्ना भाटिया का नाम क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक संग जुड़ चुका है. हालांकि उन्होंने इन खबरों के अफवाह बताकर खारिज कर दिया था. दोनों की एक जूलरी शॉप में शॉपिंग करते फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद ऐसी अफवाहें फैल रही थीं कि दोनों शादी करने वाले हैं और इसी के लिए शॉपिंग करने गए हैं. हालांकि, इन खबरें की सच्चाई बताते हुए तमन्ना ने कहा था कि इस फोटो में दोनों को जूलरी शॉप की ओपनिंग पर इनवाइट किया गया था जहां पर वो बातें कर रहे थे. इसके अलावा इस फोटो का कोई और मलतब नहीं है.
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'सिकंदर का मुकद्दर' फिल्म में नजर आई थी. फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया है. इसके साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. फिल्म की प्रोड्यूसर शीतल भाटिया हैं.
ये भी पढ़ें- इन एक्ट्रेसेस के प्यार में पागल थे गोविंदा, एक के लिए तो बीवी सुनीता से तोड़ दी थी सगाई, सालों तक चोरी-छुपे लड़ाया इश्क