गोविंदा की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में होती है. वह अपनी एक्टिंग और डांस के लिए जाने जाते है. गोविंदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर 21 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे. गोविंदा कल 61 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अपने करियर में एक से एक बढ़कर फिल्में की है. गोविंदा अपने जमाने के वह सुपरस्टार हैं. 90 के दशक में उनका कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ चुका है. उस दौर में गोविंदा के अफेयर्स की खबरे सामने आई थी. गोविंदा ने एक एक्ट्रेस के लिए तो अपनी सगाई तक तोड़ दी थी.
रानी मुखर्जी
/newsnation/media/media_files/2024/12/20/OWk0KQg0Lid5kfmN8X2C.jpg)
गोविंदा और रानी मुखर्जी का नाम फिल्म की शूटिंग के दौरान जुड़ने लगा था. जिसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे खूब चले. उस टाइम पर गोविंदा की सुनीता आहूजा से शादी हो चुकी थी. हालांकि उनका ये प्यार ज्यादा दिन तक नहीं चला क्योंकि उनकी वाइफ को इसके बारे में पता चल गया था.
रवीना टंडन
/newsnation/media/media_files/2024/12/20/ASbk57HoSZsBxEdo1Olm.jpg)
गोविंदा का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी जुड़ा था. दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी हिट रही है. फैंस को दोनों को पर्दे पर देखना पसंद करते थे. रिपोर्ट्स की माने तो ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया था.
माधुरी दीक्षित
/newsnation/media/media_files/2024/12/20/7xFiJbqwFrkCp40iT5n5.jpg)
इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल है. माधुरी को गोविंदा काफी ज्यादा पसंद थीं. उनके साथ भी एक्टर का नाम जुड़ चुका है. हालांकि बाद में इसको अफवाह बताया था.
दिव्या भारती
/newsnation/media/media_files/2024/12/20/32WcNt2ignlmjc4byaEf.jpg)
गोविंदा का नाम दिव्या भारती के साथ भी जुड़ चुका था. गोविंदा दिव्या भारती को काफी ज्यादा पसंद करते थे. उस समय में नके अफेयर की खबरें कई मैगजीन में छपी थीं मगर दोनों में से किसी ने इस पर रिएक्ट नहीं किया था.
नीलम कोठारी
/newsnation/media/media_files/2024/12/20/Aq4eG0xE9koKxxHwlMCh.jpg)
गोविंदा और नीलम कोठारी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म के दौरान गोविंदा नीलम के प्यार में दीवाने हो गए थे. वो नीलम के प्यार में इतने दीवाने थे कि उनसे शादी करना चाहते थे. गोविंदा की सगाई भी हो गई थी मगर उन्होंने वो भी तोड़ दी थी. हालांकि नीलम और गोविंदा की शादी नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें - 'अनुपमा' की इस मेन लीड एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा, लोगों ने कहा, 'अब शो को बंद..'
ये भी पढ़ें - मलाइका अरोड़ा के अलग ही हैं नखरें, प्लेट में नहीं बल्कि मैडम इस चीज में खाती हैं खाना