'अनुपमा' की इस मेन लीड एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा, लोगों ने कहा, 'अब शो को बंद..'

स्टार प्लस का मोस्ट फेवरेट शो 'अनुपमा' आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में शो में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी. जिसके बाद शो को बंद करने की भी चर्चा आई थी.

स्टार प्लस का मोस्ट फेवरेट शो 'अनुपमा' आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में शो में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी. जिसके बाद शो को बंद करने की भी चर्चा आई थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अनुपमा

अनुपमा

रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. हाल ही में एक शो की मेन लीड एक्ट्रेस ने शो को छोड़ने का फैसला किया है. जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है. दरअसल, एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि अभी तक उनके शो छोड़ने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह शो छोड़ रही है. 

Advertisment

इस एक्ट्रेस ने लिया फैसला

दरअसल, हम बात कर रहे हैं राही कपाड़िया की यानी की अलीशा प्रवीण की जिन्होंने शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला कर लिया है. शो में , अक्टूबर 2024 में जब 'अनुपमा' लीप आया था अलीशा को अनुज कपाड़िया और अनुपमा जोशी की बेटी राही कपाड़िया के रूप में इंट्रोड्यूज किया गया था. एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, , "हां, मैं शो छोड़ रही हूं." हालांकि, उन्होंने शो छोड़ने के बीच का कारण नहीं बताया है और न ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है.

फैंस का टूटा दिल

अलीशा के शो छोड़ने की खबर सुनकर 'अनुपमा' के दर्शक हैरान हैं. एक ने लिखा, 'क्यों?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब अनुपमा को बंद करो.' तीसरे ने लिखा, 'ये इतनी जल्दी बोर हो गई अपने रोल से और इस सीरियल से?' लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि अलीशा ने शो को बीच में ही छोड़ दिया है. इसके पहले भी कई लोग शो से मुंह मोड़ चुके हैं. ऐसे में शो के दर्शकों पर इसका भी असर हो रहा है और शो की टीआरपी पर भी इसका असर पड़ रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि अलीशा के शो छोड़ने का क्या असर होता है.

शो की कहानी 

'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड्स में राही अपनी दिल की बात अपनी मम्मा को बताने जाएगी. हालांकि, अनुपमा उसकी बात सुनने से पहले ही उसे ये बात बता देगी कि माही, प्रेम से प्यार करती है. इतना ही नहीं, अनुपमा, राही को माही के लिए प्रेम से बात करने के लिए भी बोलेगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राही, माही के लिए अपने प्यार की कुर्बानी देगी या फिर अपने प्यार के लिए लड़ेगी?

ये भी पढ़ें - मलाइका अरोड़ा के अलग ही हैं नखरें, प्लेट में नहीं बल्कि मैडम इस चीज में खाती हैं खाना

 

Entertainment News in Hindi latest-news Anupamaa Anupamaa star cast Rupali Ganguly Anupamaa anupamaa actor anupamaa show anupamaa promo Anupamaa Star Plus Anupamaa Spoiler Alisha Praveen
      
Advertisment