This Bollywood Actress Hates Her Pakistani Father: हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा हैं. जी हां, उन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. लेकिन ये एक्ट्रेस अपने पाकिस्तानी पिता से काफी नफरत करती हैं. तो चलिए आपको बिना देरी किए बताते हैं इस एक्ट्रेस का नाम...
बचपन से ही अपनी दादी के पास रही हैं एक्ट्रेस
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की. ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि एक्ट्रेस का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी की. लेकिन बॉलीवुड में आते ही उन्होंने नाम बदल लिया था. वो कभी अपने पिता का सरनेम भी यूज नहीं करती. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि तब्बू बचपन से ही अपनी दादी के पास रही हैं, क्योंकि जब एक्ट्रेस छोटी थी तो उनके माता-पिता अलग हो गए थे. खबरों के अनुसार, तब्बू जब तीन साल की थीं तो उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए थे और उन्होंने किसी और से निकाह कर लिया था.
अपने पिता से नफरत करती हैं तब्बू
इसके बाद से तब्बू अपने पिता से कभी नहीं मिली. तब्बू आपने पिता से नफरत करती हैं. यही वजह से कि वो अपने पिता का सरनेम अपने नाम के साथ यूज नहीं करती हैं. एक बार सिमी ग्रेवाल के शो में तब्बू ने बताया था कि, पिता की कोई याद उनके पास नहीं है. वो उनसे कभी मिलना भी नहीं चाहती है.
बता दें कि एक्ट्रेस 53 साल की हो चुकी हैं और आजतक कुंवारी हैं. कई साल तक उनका अफेयर साउथ एक्टर नागार्जुन के साथ चला. लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ें: '1 BHK में रहते हैं, Audi चलाते हैं', कल्कि कोचलिन ने बॉलीवुड सितारों को किया एक्सपोज़, दिखावे पर कही ये बात