तब्बू को हुआ था शादीशुदा एक्टर से प्यार, करने वाली थीं शादी, फिर इस वजह से टूट गया रिश्ता

Tabu-Nagarjuna love story: तब्बू एक समय पर नागार्जुन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती थीं. हालांकि दोनों ने कभी भी ऑफिशियल तौर पर अपनी डेटिंग की खबरों पर मुहर नहीं लगाई. लेकिन एक समय पर ऐसी खबरें थी कि एक्ट्रेस नागार्जुन से शादी करना चाहती थीं. फिर कैसे टूटा दोनों का रिश्ता आइए आपको बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-04T094529.960

Tabu-Nagarjuna love story: तब्बू आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है और  एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि एक्ट्रेस महज 14 साल की उम्र में ही फिल्मों में आ गई थी और इस उम्र में भी वो अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. 53 साल की उम्र में भी तब्बू की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती का चार्म फैंस के बीच कायम है. अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिसमें वो अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बना जाती हैं. लेकिन इतनी खूबसूरत होने के बाद भी तब्बू अब तक सिंगल हैं.

Advertisment

तब्बू-नागार्जुन ने 15 साल तक किया डेट

तब्बू ने अब तक शादी नहीं कि है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो कभी शादी करना ही नहीं चाहती थीं या फिर उन्हें कभी प्यार नहीं हुआ. तब्बू का नाम  अजय देवगन, संजय कपूर जैसे कई एक्टर्स संग जुड़ा था. हालांकि तब्बू जिसको दिल से चाहती थीं तो वो थे नागार्जुन. जी हां, तब्बू एक समय पर नागार्जुन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती थीं. वे दोनों तकरीबन 15 साल तक रिलेशनशिप में रहें.

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

तब्बू और नागार्जुन की पहली मुलाकात फिल्म 'Ninne Pelladata' के दौरान हुई थी और इसी दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. बताया जाता है कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे के प्यार में इस कदर थे कि तब्बू उनसे मिलने के लिए हैदराबाद तक आया करती थीं, इतना ही नहीं बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने वहां घर भी ले लिया था. हालांकि, इन दोनों के प्यार की कहानी कभी पूरी न हो सकी.

इस वजह से टूटा दोनों का रिश्ता

दरअसल, नागार्जुन ने दो शादिया की हैं. लक्ष्मी दग्गुबाती से उन्होंने पहली शादी की थी जो 1984 से 1990 तक चली थी. इसके बाद उन्होंने अमला अक्कीनेनी से साल 1992 में दूसरी शादी की थी. इनसे उनके दो बच्चे हैं. हालांकि इसी दौरान उनका नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेस तब्बू के संग जुड़ा. कहा जाता है कि नागार्जुन और तब्बू दोनों ने करीब 15 साल तक डेट किया था. लेकिन फिर एक दिन अचानक साल 2012 में तब्बू ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया. तब्बू को को समझ आ गया था कि नागार्जुन उनसे शादी नहीं करेंगे क्योंकि वह अपनी पत्नी को नहीं छोड़ना चाहते थे.ऐसे में तब्बू ने इस रिश्ते से पीछे हटना ही बेहतर समझा और इस वजह से इनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई और आज तक तब्बू शादी नहीं कर पाईं.

ये भी पढ़ें- Tabu Birthday: तब्बू को पार्टी में देख बेकाबू हुए जैकी श्रॉफ, नशे मेें करने लगे जबरदस्ती फिर...

latest-news tabu affair Tabu nagarjuna tabu affair Entertainment News in Hindi latest bollywood gossip Bollywood News
      
Advertisment