Tabu Birthday: तब्बू को पार्टी में देख बेकाबू हुए जैकी श्रॉफ, नशे मेें करने लगे जबरदस्ती फिर...

Tabu Birthday: तब्बू आज 4 नवंबर को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस पिछले 39 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. तब्बू की पर्सनल लाइफ विवादों से भरी रही है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Tabu Jackie

Tabu Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू का आज जन्मदिन है. 4 नवंबर को 1971 को फिल्मी फैमिली में जन्मी तब्बू का असली नाम तब्बसुम फातिमा हाशिमी है. उन्होंने देवानंद की फिल्म नौजवान में चाइल्ड एक्ट्रेस का रोल निभाकर एक्टिंग करियर शुरू किया था. पढ़ाई में डूबी रहने वाली तब्बू कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. ये उनकी किस्मत थी जो उन्हें शोबिज दुनिया में ले आई. कम लोग ही जानते हैं कि दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी रिश्ते में तब्बू की बुआ लगती हैं. तब्बू पिछले 39 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं. हालांकि, उनके अनमैरिड होने पर ज्यागा सवाल उठते हैं. तब्बू की लाइफ विवादों से भरी रही है. करियर के पीक पर तब्बू के फिल्म मेकर साजिद नाडिया से लेकर नागार्जुन के साथ अफेयर के चर्चे खूब रहे थे. वहीं एक्टर जैकी श्रॉफ से जुड़ी एक कंट्रोवर्सी ने देशभर में बवाल मचा दिया था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- इस एक्टर की वजह से आज तक कुंवारी हैं 'तब्बू', इस उम्र में भी अकेली गुजार रही हैं जिंदगी

जब बहन के साछ फिल्मी पार्टी में चली गईं तब्बू
तब्बू ने बॉलीवुड में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. हालांकि, दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ कभी कोई फिल्म नहीं की. इसकी वजह उन दोनों की एक बड़ी कंट्रोवर्सी थी. साल 1986 में जैकी श्रॉफ तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज के साथ फिल्म 'दिलजला' में काम कर रहे थे. इसमें काजोल की मां तनुजा और एक्टर डैनी डेन्जोंगपा भी थे. फराह नाज को आपने फिल्म 'नसीब अपना-अपना' में ऋषि कपूर के साथ देखा होगा.

जैकी श्रॉफ ने तब्बू को किस करना चाहा
इस फिल्म की शूटिंग मॉरीशस में हो रही थी. उस समय फराह के साथ उनकी बहन तब्बू भी वहीं मौजूद थीं. शूटिंग के बीच में डैनी ने एक हाउस पार्टी की थी. इस पार्टी में सभी स्टार्स और टीम मेंबर्स को बुलाया गया. एक्ट्रेस फराह नाज के साथ तब्बू भी इस पार्टी में मेहमान बनकर गई थीं. हालांकि, वहां नशे में धुत जैकी श्रॉफ ने तब्बू को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. वह तब्बू के साथ जबरदस्ती करते दिखे तो डैनी उन्हें खींचकर कमरे में ले गए और मामला किसी तरह शांत किया.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया तीनों बच्चों में से सिर्फ एक का देंगे साथ 

तब्बू की बहन ने मीडिया में कर दिया भंडाफोड़
जब ये बात तब्बू ने अपनी बहन फराह नाज को बताई जो फिल्म की लीड हीरोइन थीं, तो उन्होंने अगली सुबह ही जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. फराह ने मीडिया जैकी श्रॉफ की बदतमीजी का सारा किस्सा खोलकर रख दिया. सुबह को अखबार में जैकी के खिलाफ खबरें छप गईं. उन्हें मॉलेस्टर कहा जाने लगा था. 

फिर तब्बू ने कभी जैकी श्रॉफ के साथ काम नहीं किया
खबर ये भी थी कि शराब के नशे में डूबे जैकी ने तब्बू के साथ मारपीट करने की कोशिश भी की थी. हालांकि,पूरे विवाद के दौरान तब्बू तो चुप रहीं लेकिन उनकी बहन ने जग्गू दादा की पूरी इमेज का फालूदा बना दिया था. मामला बढ़ जाने के कुछ समय बाद फराह ने मीडिया को कहा कि ये एक गलतफहमी थी. इस घटना के बाद तब्बू ने इंडस्ट्री में रहते हुए कभी भी जैकी श्रॉफ के साथ काम न करने की कसम खा ली थी.

tabu affair Happy Birthday Tabu tabu age तब्बू Tabu Tabu Birthday actress tabu Birthday Tabu
      
Advertisment