जब बहन के साछ फिल्मी पार्टी में चली गईं तब्बू
तब्बू ने बॉलीवुड में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. हालांकि, दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ कभी कोई फिल्म नहीं की. इसकी वजह उन दोनों की एक बड़ी कंट्रोवर्सी थी. साल 1986 में जैकी श्रॉफ तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज के साथ फिल्म 'दिलजला' में काम कर रहे थे. इसमें काजोल की मां तनुजा और एक्टर डैनी डेन्जोंगपा भी थे. फराह नाज को आपने फिल्म 'नसीब अपना-अपना' में ऋषि कपूर के साथ देखा होगा.
जैकी श्रॉफ ने तब्बू को किस करना चाहा
इस फिल्म की शूटिंग मॉरीशस में हो रही थी. उस समय फराह के साथ उनकी बहन तब्बू भी वहीं मौजूद थीं. शूटिंग के बीच में डैनी ने एक हाउस पार्टी की थी. इस पार्टी में सभी स्टार्स और टीम मेंबर्स को बुलाया गया. एक्ट्रेस फराह नाज के साथ तब्बू भी इस पार्टी में मेहमान बनकर गई थीं. हालांकि, वहां नशे में धुत जैकी श्रॉफ ने तब्बू को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. वह तब्बू के साथ जबरदस्ती करते दिखे तो डैनी उन्हें खींचकर कमरे में ले गए और मामला किसी तरह शांत किया.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया तीनों बच्चों में से सिर्फ एक का देंगे साथ
तब्बू की बहन ने मीडिया में कर दिया भंडाफोड़
जब ये बात तब्बू ने अपनी बहन फराह नाज को बताई जो फिल्म की लीड हीरोइन थीं, तो उन्होंने अगली सुबह ही जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. फराह ने मीडिया जैकी श्रॉफ की बदतमीजी का सारा किस्सा खोलकर रख दिया. सुबह को अखबार में जैकी के खिलाफ खबरें छप गईं. उन्हें मॉलेस्टर कहा जाने लगा था.
फिर तब्बू ने कभी जैकी श्रॉफ के साथ काम नहीं किया
खबर ये भी थी कि शराब के नशे में डूबे जैकी ने तब्बू के साथ मारपीट करने की कोशिश भी की थी. हालांकि,पूरे विवाद के दौरान तब्बू तो चुप रहीं लेकिन उनकी बहन ने जग्गू दादा की पूरी इमेज का फालूदा बना दिया था. मामला बढ़ जाने के कुछ समय बाद फराह ने मीडिया को कहा कि ये एक गलतफहमी थी. इस घटना के बाद तब्बू ने इंडस्ट्री में रहते हुए कभी भी जैकी श्रॉफ के साथ काम न करने की कसम खा ली थी.