Bhooth Bangla Actress: अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' को मिली चुड़ैल, पहले भी फैंस को भूतनी बन डरा चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Bhooth Bangla Actress: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच-अवेटेड फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर चर्चा में है. इसी बीच एक्टर की फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि अक्षय कुमार कि फिल्म में एक पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है.

Bhooth Bangla Actress: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच-अवेटेड फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर चर्चा में है. इसी बीच एक्टर की फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि अक्षय कुमार कि फिल्म में एक पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-12T152954.707

'भूत बंगला' में हुई इस टाॅप एक्ट्रेस की एंट्री

Bhooth Bangla Actress: अक्षय कुमार जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आने वाले हैं, जिसे डायरेक्टर प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. 
14 साल के बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. इससे पहले दोनों की जोड़ी ने ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है. इन सभी फिल्मों ने दर्शकों का खूब मरोरंजन किया है. ऐसे में अब फैंस  'भूत बंगला' को लेकर खासा एक्साइडेट नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

'भूत बंगला' में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री

इसी बीच अब हाल ही में अक्षय कुमार कि फिल्म 'भूत बंगला' से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म में एक एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है,जो 3 ब्लॉकबस्टर मूवीज दे चुकी हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू हैं. जी हां, तब्बू 'भूत बंगला' में नजर आएंगी. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है. तब्बू ने इंस्टाग्राम पर 'भूत बंगला' के क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'हम यहां बंद हैं.' इस तरह से एक्ट्रेस ने फिल्म में अपनी एंट्री को कन्फर्म किया है.  

तब्बू इन ब्लॉकब्टर फिल्मों में आईं नजर

बताया जा रहा है कि तब्बू इस फिल्म में एक चुड़ैल के किरदार में नजर आएंगी. तब्बू ‘बॉर्डर’, ‘दृश्यम-2’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी तीन ब्लॉकब्टर मूवीज दे चुकी हैं. वहीं उनकी पिछली हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ भी सुपरहिट थी, जिसमें वह भूतनी मंजुलिका के किरदार में नजर आई थीं.इस किरदार में उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में एक बार फिर उन्हें निगेटिव किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार कि ‘भूत बंगला’ और ‘भूल भुलैया’ का आपस में खास कनेक्शन है. वो ये है कि इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में उसी जगह शूट हो रही है, जहां ‘भूल भुलैया’ हुई थी. अक्षय कुमार, तब्बू के अलावा फिल्म में परेश रावल, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और गोवर्धन असरानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- तौबा-तौबा! सलमान ने रवीना टंडन के बारे में राशा के सामने कह दी ऐसी बात, खुला रह गया एक्ट्रेस की बेटी का मुंह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bhooth bangla bhooth bangla movie bhooth bangla film bhooth bangla cast bhooth bangla actress bhooth bangla release date bhooth bangla full cast
      
Advertisment