तौबा-तौबा! सलमान ने रवीना टंडन के बारे में राशा के सामने कह दी ऐसी बात, खुला रह गया एक्ट्रेस की बेटी का मुंह

Bigg Boss 18: 'बिग बाॅस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में 'आजाद' के लीड एक्टर्स अमन देवगन और राशा थडानी नजर आएंगे, जिसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रवीना भी दिख रही हैं, जिन्हें सलमान खान राशा के सामने ही कुछ ऐसा बोल देते हैं कि एक्ट्रेस कि बेटी चौंक जाती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-12-Jan-2025-02-25-PM-4029

वीकेंड के वार में आएंगे 'आजाद' के लीड स्टार्स

Bigg Boss 18: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)' अपने आखिरी पड़ाव में है. इस शो को जल्द ही उसका विनर मिलने वाला है. शो का यह आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड होगा. इसके बाद अगले वीक में ग्रैंड फिनाले होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सलमान खान के शो में इस वीकेंड के वार में 'आजाद' के लीड एक्टर्स अमन देवगन और राशा थडानी नजर आएंगे. वहीं बेटी को सप्रोर्ट करने इस दौरान रवीना टंडन भी शो में शिरकत करेंगी, जिसका एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisment

वीकेंड के वार में आएंगे 'आजाद' के लीड स्टार्स

बता दें कि 'आजाद फिल्म (Aazad Movie)' से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन (Aaman Devgan) डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे में दोनों ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के शो को चुना. वहीं इस दौरान रवीना टंडन भी फैंस को सरप्राइज देने के लिए पहुंचीं. लेकिन इस दौरान सलमान खान ने रवीना को स्टेज पर बुलाते हुए राशा के सामने उनको लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस की बेटी का मुंह खुला का खुला रह गया. इतना ही नहीं सलमान खान की बात सुनकर अमन भी हैरान रह गए. आइए आपको बताते हैं कि आखिर दबंग ने ऐसा क्या कहा था रवीना से?

सलमान ने रवीना को लेकर कही ये बात

दरअसल, सामने आए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो सलमान स्टेज पर राशा और अमन को बुलाते हैं. दोनों को फैंस से इंट्रोड्यूस करवाते हैं. इस दौरान सलमान कहते हैं कि भरोसा नहीं हो रहा है कि आप दोनों एक्टर-एक्ट्रेस बन गए हैं और मैं वहीं का वहीं रह गया हूं. ये बोलकर सलमान हंसने लगते हैं. इसके बाद वह राशा को कहते हैं कि 'आपकी बड़ी बहन को बुला लेता हूं मैं.' सलमान कि ये बात सुनते ही राशा हैरान हो जाती हैं और हंसते हुए कहती हैं मम्मा.. फिर सलमान रवीना को स्टेज पर बुलाते हैं. वाकई रवीना 52 साल की उम्र में भी इतनी फिट और खूबसूरत नजर आती हैं कि उन्हें देख कोई नहीं कह सकता है कि उनकी राशा जितनी बड़ी बेटी है. रवीना इस उम्र में भी अपने ग्लैमर लुक से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं. फिलहाल सलमान संग बिग बाॅस में उनकी मस्ती देखने के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढे़ं- 54 की मनीषा कोइराला चाहती हैं ऐसा जीवनसाथी, नेपाली पति से तलाक के सालों बाद अपनी लव लाइफ पर बोलीं एक्ट्रेस

Rasha Thadani News Bigg Boss 18 Entertainment News in Hindi Raveena Tandon Bigg Boss 18 Finale Rasha Thadani Debut latest entertainment news Salman Khan Weekend Ka Vaar Rasha Thadani Aaman Devgan
      
Advertisment