54 की मनीषा कोइराला चाहती हैं ऐसा जीवनसाथी, नेपाली पति से तलाक के सालों बाद अपनी लव लाइफ पर बोलीं एक्ट्रेस

Manisha Koirala Dating Rumors: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद हर तरफ यहीं चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस 54 साल की उम्र में दोबारा शादी करेंगी. आइए जानते हैं पूरा मामला..

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-12T134121.514

मनीषा कोइराला चाहती हैं ऐसा जीवनसाथी

Manisha Koirala Dating Rumors: मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) 90 के दशक की सबसे चर्चित एक्ट्रेस हुआ करती थीं. आज भी फिल्मों में उनका चार्म देखने को मिलता है, इस उम्र में भी वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं. हालांकि मनीषा ने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी है. बात चाहे एक्ट्रेस के अफेयर की हो या फिर उनकी शादी कि या एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा खबरों में रही हैं. 

Advertisment

मनीषा ने की थी नेपाल के बिजनेसमैन से शादी

बता दें कि मनीषा कोइराला ने साल 2010 में नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल (Samrat Dahal) से शादी कर ली थी, लेकिन दुर्भाग्य से उनका रिश्ता दो साल में ही टूट गया था. 2012 में पति से अलग होने के बाद मनीषा अकेले अपनी जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने लाइफ पार्टनर के बारे में बात की है. जिसके बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस कि जिंदगी में कोई शख्स है.   

एक्ट्रेस अब चाहती हैं ऐसा जीवनसाथी

मनीषा कोइराला से जब इंटरव्यू के दौरान उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी जिंदगी में पार्टनर की कमी खलती है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'किसने कहा कि मेरे पास कोई नहीं है. मैं कौन हूं और कैसी जिंदगी चाहती हूं, इस चीज के लिए मैंने शांति बना ली है. अगर मेरी जिंदगी में कोई आता है, तो मैं उसके लिए किसी भी तरह से समझौता नहीं करना चाहती. अगर जिंदगी में किसी पार्टनर को आना होगा तो वो मिल जाएगा. उस वक्त हमें एक-दूसरे से तालमेल बैठाना होगा, लेकिन मैं किसी की तलाश करने की कोशिश नहीं करुंगी, क्योंकि अभी जो है मेरे पास उसे मैं बदलना नहीं चाहती. मुझे अभी जो पसंद है, आजादी है, संतुष्टि है मैं उसे आगे भी जारी रखना चाहती हूं.' हालांकि मनीषा कोइराला ने इस दौरान ये साफ नहीं बताया कि उनकी जिंदगी में कोई है या नहीं, पर उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए ये जरूर बता दिया है.'

ये भी पढे़ं- विराट-अनुष्का के बेटे अकाय ने प्रेमानंद जी के सामने की ऐसी हरकत, वीडियो देखते ही प्यार लुटाने लगे फैंस

Manisha Koirala Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi manisha koirala latest news manisha koirala interview latest entertainment news मनीषा कोइराला की लव लाइफ manisha koirala drop hints about companion manisha koirala love life
      
Advertisment