विराट-अनुष्का के बेटे अकाय ने प्रेमानंद जी के सामने की ऐसी हरकत, वीडियो देखते ही प्यार लुटाने लगे फैंस

Akaay kohli viral video: सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का के बेटे का एक वीडियो इस वक्त छाया हुआ है, जिसमें वो अपनी क्यूट हरकतों से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के दौरान का है.

Akaay kohli viral video: सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का के बेटे का एक वीडियो इस वक्त छाया हुआ है, जिसमें वो अपनी क्यूट हरकतों से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के दौरान का है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-12T124921.335

अकाय-वामिका का वीडियो हो रहा वायरल

Akaay kohli viral video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में वृन्दावन के लोकप्रिय संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान विराट-अनुष्का के साथ उनके दोनों बच्चे अकाय और वामिका भी नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वहीं महाराज जी से मिलकर अनुष्का ने उनसे काफी कुछ सवाल भी किया. लेकिन इसी बीच जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से बातचीत कर रहे थे तो उस दौरान उनके बेटे अकाय कोहली कुछ ऐसा करते दिखें, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Advertisment

अकाय-वामिका का वीडियो हो रहा वायरल

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद जी के सामने बैठकर उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनते दिख रहे हैं. वहीं इस दौरान विराट वामिका को गोद में लिए दिख रहे हैं तो वहीं अकाय अनुष्का की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों माता-पिता की गोद में बैठकर मस्ती करते हुए नजर आए. जहां अकाय अपनी मम्मा की गोद से बार-बार भागने कि कोशिश करते दिख रहे हैं, तो वहीं वामिका भी अपनी शैतानी से बाज नहीं आ रही हैं. इसके बाद आप देख सकते हैं कि वामिका पापा विराट कि गोद से भागकर अलग बैठ जाती हैं, तो वो इस दौरान लेट-लेट कर खेलने भी लग जाती हैं. 

अकाय की मस्ती पर दिल हारे फैंस

वहीं दूसरी तरफ अकाय अपनी मम्मा को इतना परेशान करते दिखे कि बाद में विराट को उन्हें अपनी गोद में लेना पड़ा. भले ही इस वीडियो में विराट और अनुष्का के बच्चों अकाय और वामिका का प्राइवेसी के चलते चेहरा छिपा दिया गया हो, लेकिन बावजूद इसके इन दोनों बच्चों कि ये क्यूट शरारतें लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. फैंस इस वीडियो में बच्चों कि क्यूटनेस पर दिल खोलकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. खासकर फैंस अकाय कि मस्ती कि खूब बातें करते दिख रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- 'ये कुछ ज्यादा कर रही..'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news premanand ji maharaj satsang anushka sharma and virat kohli son Vamika shri premanand ji maharaj virat kohli daughter Anushka Sharma daughter vamika premanand ji maharaj virat kohli son akaay Virat Kohli Son virat kohli anushka sharma video shri premanand govind sharan ji maharaj, akaay kohli viral video akaay vamika viral video
      
Advertisment