सोनू उर्फ झील मेहता शादी के बंधन में बंध चुकी है. वह अपनी शादी में काफी ज्यादा इमोशनल नजर आईं. एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी की है. उनकी शादी की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनके पति भी उन्हें इस रूप में देखकर काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए. एक्ट्रेस ने 28 दिसंबर को सात फेरे लिए है.
सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
एक्ट्रेस ने अपनी शादी के तीन बाद बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'वो जो कदम उठाती है, उससे दशकों पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं और मेरा दिल हमारे साथ बिताए गए पलों को याद करके धड़कने लगता है. '
कपल का क्यूट रोमांस
झील ने वीडियो में मेहंदी, हल्दी से लेकर शादी के दिन की काफी सारी फोटोज और वीडियो शेयर की है. वीडियो में कपल का क्यूट रोमांस नजर आ रहा है. उन्होंने कहा- मैंने इससे ज्यादा खुशी कभी महसूस नहीं की. इतने सालों का प्यार आज और भी ज्यादा उमड़ कर आ रहा है.
आदित्य हुए इमोशनल
झील के पति यानी आदित्य ने कहा कि जब वो चलकर मेरे सामने आई तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं हमारे 14 साल के रिश्ते में 10 साल पीछे चला गया हूं. आदित्य ने जैसे ही झील को देखा उनकी आंख से खुशी के मारे आंसू छलक गए. वीडियो में झील ने उन्हें वरमाला पहनाई और उनके आंसू पोंछे. इसके बाद आदित्य ने उनकी मांग भरी. वीडियो को देखकर फैंस भी बेहद इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स भी न्यू कपल को दुआएं और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
गाजो-बाजो के साथ हुई एंट्री
झील ने लाग रंग का लहंगा पहना हुआ है. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. झील ने बहुत ही शानदार तरीके से गाजो-बाजो के अलावा घूंघट के साथ एंट्री की थी. बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद से झील मेहता ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो अब एक बिजनेसवुमेन बन गई हैं और सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी भी देती हैं.
ये भी पढे़ं - इस एक्टर ने फिल्म में किया ऐसा रोल की औरतों ने बरसाए जूते, खुद के बेटे से नफरत करता था