New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/qacxm6f4Kvj0LdMGRnyW.jpg)
Image Source Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source Social Media
TV Actress Playing TMKOC Dayaben: घर-घर में फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर अपनी स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में रहता है. वहीं कई महीनों की मशक्कत के बाद अब ये शो टीआरपी रेटिंग में ऊपर उठ रहा है. जी हां, पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दूसरे नंबर पर पहुंच गया था. ऐसे में शो के मेकर्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
साथ ही बीते सप्ताह ये खबर आई थी कि शो के मेकर्स को अपनी नई दयाबेन मिल चुकी है, जिसे वो जल्द ही टीवी पर लॉन्च करेंगे और दर्शकों से रूबरू करवाएंगे. इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर एक टीवी एक्ट्रेस की तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें एक्ट्रेस दयाबेन के लुक में नजर आ रही हैं. आइए हम आपको दिखते हैं उनकी तस्वीर.
जैसा कि सभी जानते हैं कई साल पहले टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया था. लेकिन शनिवार को मिली खबर ने सबको खुश कर दिया कि उन्हें अपनी नई दयाबेन मिल गई हैं. तो आपको बता दें कि सेट से जिस एक्ट्रेस की तस्वीर सामने आई है, वो कोई नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल हैं. उनका हाल ही में एक फोटो सामने आया, जिसमें वो दयाबेन के लुक में नजर आ रही हैं. आप भी इस फोटो में देख सकते हैं काजल ने दयाबेन का लुक अपनाया हुआ है और हाथ जोड़कर कैमरे के आगे नमस्ते कर रही हैं.
इस फोटो को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये तस्वीर उस समय की है जब काजल ने दयाबेन का रोल निभाने के लिए मेकर्स को ऑडिशन दिया था. बता दें, इस फोटो को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Film Sikandar X Review: 'सिकंदर' को देख लोगों ने दिए ऐसे रिव्यू, बताया फिल्म हिट है या फ्लॉप?